प्रयागराज, वाराणसी व हरिद्वार में किया सुब्रत रॉय सहारा का अस्थि विसर्जन

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2023 - 07:16 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

लखनऊ (स.ह.): सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा का अस्थि विसर्जन हरिद्वार और वाराणसी में पवित्र गंगा नदी और प्रयागराज में संगम पर सहाराश्री के छोटे भाई और सहारा इंडिया परिवार के उपप्रबंध कार्यकर्ता जॉयब्रोतो रॉय ने उपप्रबंध कार्यकर्ता ओ.पी. श्रीवास्तव,  सहारा इंडिया परिवार और सहाराश्री के भतीजे सहित सहारा इंडिया परिवार के अन्य वरिष्ठ सदस्यों के साथ किया।

22 नवम्बर को अस्थि विसर्जन अनुष्ठान हरिद्वार में जबकि 21 नवम्बर को प्रयागराज और वाराणसी में संगम पर अस्थियां विर्सजन की गईं। प्रत्येक शहर में बड़ी संख्या में लोग और सहारा  कार्यकर्ता एकत्र हुए और अस्थि विसर्जन के लिए अस्थि कलश लेकर आगे बढ़े। इसके अलावा, सहाराश्री का अस्थि विसर्जन 29 नवम्बर को एम्बी वैली सिटी में भी किया जाएगा।

सहाराश्री का 14 नवम्बर को मुंबई में निधन हो गया था। 15 नवम्बर को उनका पार्थिव शरीर लखनऊ लाया गया और 16 नवम्बर को अंतिम संस्कार हुआ। पिछले कुछ दिनों में राजनेताओं, खिलाड़ियों, सिनेस्टार्स और आम लोगों ने सहाराश्री को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनमें अमिताभ बच्चन, योगी आदित्यनाथ, अखिलेश यादव, ब्रजेश पाठक, पी.वी. सिंधु, युवराज सिंह, साइना नेहवाल, पुलेला गोपीचंद, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, अनुपम खेर, सोनू निगम, मधुर भंडारकर, स्मिता ठाकरे, ब्रॉयन सिलास (पियानोवादक) आदि शामिल हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News