लव राशिफल 9 सितंबर- दिल्लगी ये मेरे साथ क्या हो गई
punjabkesari.in Monday, Sep 08, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज अचानक से पुराने प्यार से मुलाकात हो सकती है, जो अतीत की यादों को फिर से ताजा कर देंगी। सिंगल की हर किसी से फ्लर्ट करने की आदत उन्हें मुसीबत में डाल सकती है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ इतना रोमांटिक समय बिताएंगे कि उसके सामने सारी दुनिया फीकी लगने लगेगी। सिंगल धीरे-धीरे प्रेम प्रसंग की शुरुआत करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) लव लाइफ के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। साथी द्वारा किया गया कोई वादा पूरा होने की संभावना है। सिंगल को शादी करने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ सकता है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज पार्टनर आपके साथ समय बिताने के लिए इतने उत्सुक रहेंगे कि सारे जरुरी कामों को पीछे छोड़ देंगे। सिंगल लोग किसी के प्यार में दीवाने बने फिरेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिलने की संभावना है, जो दोनों के रिश्ते को और गहरा करने का काम करेगी। सिंगल एक्स को भूलने के लिए अपने मन को तसल्ली देंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी आपकी अच्छी और बुरी दोनों तरह की आदतों को पूरे मन से स्वीकार कर लेगा। सिंगल के जीवन में किसी खास की एंट्री एक सुखद एहसास देगी।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज किसी के बहकावे में आने से पहले साथी की बातों को समझने की कोशिश करें। सिंगल को हर किसी में क्रश का चेहरा दिखाई देगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज लव लाइफ में दिमाग से लिए गए फैसले फ्यूचर में परेशानी का कारण बन सकते हैं। क्रश के साथ खुलकर बात करने के लिए सिंगल का दिन काफी बेहतर रहेगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी का जोश सातवें आसमान पर रहेगा, जो तन-मन की आग को बुझाने का काम कर सकता है। सिंगल हर किसी को अपने दिल का हाल बताते हुए नजर आएंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज प्रोफेशनल लाइफ में बिजी रहने के बावजूद भी साथी आपकी हर जरूरत को हंस कर पूरा करेंगे। सिंगल का अकेलापन उन्हें अतीत की याद दिलाएगा।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी के साथ बैठकर बहुत सारी बातें शेयर करेंगे। जिससे दिल को बहुत खुशी मिलेगी। सिंगल के बनते-बनते प्रेम संबंध टूट सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज दूसरों के द्वारा लगाई गई आग आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकती है। किसी बाहर वाले की बात पर विश्वास न करें। सिंगल को कोई सरप्राइज मिलेगा।