लव राशिफल 13 जुलाई- हम तेरे बिन अब रह नहीं सकते, तेरे बिना क्या वजूद मेरा
punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज दिल कुछ कहने को बेताब है। अगर किसी से मन की बात कहना चाहते हैं, तो वक्त आपका साथ देगा। आपके शब्दों में जादू होगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आपके और आपके साथी के बीच कुछ खास पल बिताने का मौका मिलेगा। आज की शाम कुछ मीठी बातों और गहरी नजरों के नाम होगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज दिल की बातें ज़ुबां पर आ सकती हैं। आज पुराने रिश्तों में नई गर्माहट आएगी। प्यार की फिज़ा आपके चारों ओर है।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) भावनाओं का समंदर आज लहरों पर है। पार्टनर के साथ एक छोटी-सी मुलाक़ात भी दिल में गहरा असर छोड़ेगी।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आपका आकर्षण आज अपने चरम पर है। आज का दिन किसी खास को अपना बनाने का मौका बन सकता है। थोड़ी सी मुस्कान बहुत कुछ कह जाएगी।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज प्रेम में स्थिरता और गहराई महसूस होगी। साथी के साथ एक सुकून भरी बातचीत दिल को सुकून देगी।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आप दोनों के बीच रोमांटिक समझ और सामंजस्य दिखेगा। संगीत, कला या कोई खूबसूरत यादें आज फिर ताज़ा हो सकती हैं।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आपके जज़्बात बहुत गहरे हैं और आज उन्हें बयां करने का सही समय है। किसी एक प्यारी सी बात से पूरा दिन गुलाब सा महक सकता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपका दिल नटखट मूड में है। प्यार में थोड़ी शरारत और ढेर सारी मुस्कानें आपके रिश्ते में ताजगी लाएंगी।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आप अपने प्रेम को स्थायित्व देना चाहेंगे। साथी के साथ कोई गंभीर बात हो सकती है, जो रिश्ते को आगे ले जाएगी।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज का दिन दिल की उड़ान का है। आप रोमांटिक सपनों की दुनिया में खो सकते हैं और साथी आपके साथ मुस्कुराएगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आपका प्यार कल्पनाओं से भरा है और आज उसमें हकीकत का रंग भर सकता है। दिल की बातें कहने का सही समय है।