लव राशिफल 9 मार्च- सुलगते दिल में बुझे जाते हैं ये जलते अरमां हमारे सोचो
punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 03:22 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) लव लाइफ में रोमांस की गर्माहट बनी रहेगी। साथी के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाएंगे। क्रश को कार्यक्षेत्र में न देखकर सिंगल का मन उदास हो जाएगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज किसी तीसरे की बातों में आकर साथी आप पर शक कर सकते हैं। लव लाइफ में रोमांस की कमी रहेगी। सिंगल दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज लव लाइफ में थोड़ी तनाव की स्थिति बनी रहेगी। साथी किसी बात को लेकर आपसे नाराज रहेंगे। सिंगल लोगों की दिल के मामलों में सकारात्मकता बनी रहेगी।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज दांपत्य जीवन में प्यार और स्नेह बना रहेगा। लव पार्टनर की तरफ से कोई स्पेशल तोहफा मिल सकता है। सिंगल घर वालों की पसंद से शादी करने के लिए मान जाएंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) जो लोग रिलेशन में हैं, वो अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के अंतरंग क्षणों का मजा लेंगे। अन्य अपनी लव लाइफ को एन्जॉय करेंगे। सिंगल एक तरफा आशिक बने रहेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी आपकी नाराजगी को दूर करने के लिए कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करेंगे। साथी के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाएंगे। सिंगल अपनी तड़प दूर करने के लिए प्रोन मूवी का सहारा लेंगे।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी की तरफ से कोई खुशखबरी मिल सकती है। लव पार्टनर एक-दूसरे की आंखों में खोए रहेंगे। सिंगल का दिल एक बार फिर से टूट सकता है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी सारी दुनिया को भुलाकर एक-दूसरे की बाहों में गुम रहेंगे। अन्य अपनी लव लाइफ को बेहतर करने के लिए कुछ खास प्लान करेंगे। सिंगल क्रश के प्यार में पागल बने रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज साथी हनीमून के लिए विदेश जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। लव पार्टनर के साथ लंबे समय बाद अकेले में समय व्यतीत करेंगे। सिंगल कार्यक्षेत्र में किसी को अपना दिल दे बैठेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज साथी बहुत ही रोमांटिक मूड में रहेंगे। दोनों अपनी तड़प को दूर करने के लिए अकेले में समय व्यतीत करेंगे। सिंगल दोस्तों की मदद से क्रश को अपने दिल की बात कहने का प्रयास करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी पुरानी बातों को भुलाकर अपने रिश्ते को एक और मौका देने का प्रयास करेंगे। साथी के किसी दोस्त की शादी में शामिल हो सकते हैं। सिंगल क्रश को लंच के लिए पूछ सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी आपके मन की भावनाओं को समझने का प्रयास करेंगे। अन्य लव पार्टनर के साथ इंटिमेसी का मजा लेंगे। सिंगल एक्स की यादों में खोए रहेंगे।