लव राशिफल 10 मई- तेरी मोहब्बत का रंग, कुछ ऐसा है
punjabkesari.in Friday, May 10, 2024 - 08:59 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज इंटिमेट तो नहीं हो पाएंगे लेकिन आपसी स्पर्श की महत्ता सुकून देगी। सिंगल के लिए अच्छा समय शुरु होने वाला है, क्रश की माइंडफुलनेस आपके रिलेशन को गहरा कर सकती है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी बेडरूम में नई चीजें ट्राई करेंगे। उनकी एक्टिविटीज, पोजिशन और टेक्निक्स बेहतर तरीके से एन्जॉय करने में मदद करेंगी। क्रश के साथ इमोशनल कनेक्शन मजबूत होगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज सिर्फ बेड पर ही पार्टनर आपके साथ करीब आएंगे। इसके अलावा उनका व्यवहार कुछ अलग रहेगा। सिंगल प्यार के गहरे और खुशनुमा एहसास का मजा लेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी की सेक्सुअल इंटिमेसी गजब का मजा देगी। सिंगल क्रश के बारे में अधिक बेहतर तरह से जानने व समझने में करीबीयों की मदद लेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी ओपन कम्युनिकेशन से एक-दूसरे की ज़रूरतों को समझने और समझाने का प्रयास करेंगे। सिंगल क्रश के साथ भीतर से अच्छा महसूस करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ आपका फिजिकल कनेक्शन इंप्रूव होगा। सिंगल क्रश के संकेतों और प्रतिक्रियाओं पर ध्यान दें तदनुसार प्रतिक्रिया दें।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी नॉन-सेक्सुअल टच को प्राथमिकता देंगे। उनका शारीरिक स्नेह आपके रिलेशन को मजबूत कर सकता है। सिंगल अपने पसंदीदा शख्स के साथ इश्क की गली में एंट्री करेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज फिजिकली तौर पर एक-दूसरे से संतुष्ट नहीं रहेंगे लेकिन साथ में सुखद समय व्यतीत करेंगे। सिंगल का नया रिश्ता बिल्डअप होगा लेकिन ज्यादा देर तक टिकना मुश्किल है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज लव लाइफ नीरस रहेगी मन-मुटाव और एक-दूसरे से शिकायतों का दौर चलेगा। सिंगल को किसी करीबी की फिजिकल अट्रैक्शन अपना बना लेगी।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज आपकी फिजिकल कंपैटिबिलिटी अच्छी नहीं रहेगी। एक-दूसरे की इच्छाओं और प्राथमिकताओं के बारे में बात करने से बात बनेगी। सिंगल बिना झिझक के एक्स के साथ बात करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आप दोनों के बीच अच्छा तालमेल बैठेगा, लव लाइफ को खूब एंजॉय करेंगे। सिंगल को क्रश की अफेक्शन और ओवरऑल फिजिकल अट्रैक्शन प्रेम में घायल करेगी।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज आपको अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ कदम उठाने की जरूरत है ताकि आप सुखद जीवन जी सकें। सिंगल का सिरफिरापन उनके लिए सिर दर्द बनेगा।