लव राशिफल 6 मई- तू ये माने के न माने, लोग मानेंगे जरूर ये मेरा दीवानापन है
punjabkesari.in Monday, May 06, 2024 - 12:54 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी से कोई सरप्राइज मिल सकता है, जिसे आपने आज तक ख्वाबों में सोचा था, वो आपके सामने होगा। सिंगल पुरानी स्वीट मोमेंट्स को अकेले में एंजॉय करेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज आपके सितारे बहुत बुलंद हैं। साथी आपकी सभी जरूरतों की पूर्ति करेंगे। तन, मन और धन का हर सुख प्राप्त होगा। सिंगल को क्रश में एक अच्छा दोस्त नजर आएगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज का दिन प्रेम करने वालों के लिए बहुत अच्छा रहेगा, अच्छा और खूबसूरत समय व्यतीत करेंगे। जिंदगी में अपने साथी के प्रभाव का एहसास होगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज साथी के दिल की बात जानने का प्रयास करें, उन्हें अकेला न छोड़ें। सिंगल प्रेम की दहलीज पर कदम आगे बढ़ा सकते हैं, समय शुभ है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज आप दोनों के बीच प्यार और रोमांस की अधिकता रहेगी, जिससे आपके रिश्ते में खूबसूरती आएगी। क्रश सिंगल के साथ निजी बातें शेयर करेंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज रोमांस के बाद साथी तनावग्रस्त और थका हुआ महसूस कर सकते हैं। सिंगल को प्रेम के रास्ते में परेशानियां हो सकती हैं लेकिन अंत में सब बहुत अच्छा होगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज साथी को पर्याप्त समय देने की जरूरत है, उन्हें समझने की कोशिश करें। जीवन में लंबे समय से चल रहे प्यार में सुधार दिख सकता है। सिंगल डबल होंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो पुरानी गलतियों को दोहराने से बचना चाहिए। लव लाइफ सुखद रहेगी। सिंगल नया रिश्ता बना सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आपकी सुबह की शुरुआत बहुत खूबसूरत रहने वाली है, साथी से भरपूर मोहब्बत मिलेगी। सिंगल क्रश के साथ समय बिताने का कोई मौका नहीं छोड़ेंगे।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज प्यार के रंग फिजाओं में बिखरे रहेंगे। जो प्रेमी के साथ विवाह के बंधन में बंधना चाहते हैं, उन्हें घरवालों की मंजूरी मिलेगी। सिंगल के दिन-रात मस्त रहेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी के साथ झगड़ा होने की आशंका है। संबंध बरकरार रखना चाहते हैं तो आवेग में न आकर शांति से साथी को समझाने की जरूरत है। क्रश आप से नाराज हो सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आप साथी आपको अपनी बुद्धिमता से खुश करेंगे। सिंगल अपने अंदर बने हुए प्रेम के डर को दूर करके अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।