लव राशिफल 12 जनवरी- जो तू मिला तो सजी है दुनिया मेरी हमदम
punjabkesari.in Friday, Jan 12, 2024 - 07:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज एक्स से निगाहे मिलने पर दिल की धड़कनें तेज हो जाएंगी। वर्तमान साथी के रोमांस के अहसास की गहराई को महसूस करेंगे। सिंगल एक बार फिर से मोहब्बत में डूबेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी की मीठी छुअन तन-मन में स्पंदन सा महसूस करवाएगी। सिंगल को समझ आएगा रोमांस के बिना प्रेम का अस्तित्व नहीं होता, अपने लिए प्यार खोजना आरंभ करेंगे।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज साथी जुबान से तो खामोश रहेंगे लेकिन आपकी आंखों और इशारों की भाषा को खूब समझेंगे। सिंगल अपने साथ हुई बेवफाई को भुलकर आगे बढ़ेंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपकी लव लाइफ एकदम सुकून और खुशियों भरी रहेगी। सिंगल को पुराना रोमांटिक एहसास होगा, जिससे थोड़ा त्रस्त तो होंगे लेकिन नई ऊर्जा के साथ साथी खोजने में व्यस्त हो जाएंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी आपकी असंतुष्टि को महसूस करेंगे और नए सिरे से रोमांस का आरंभ कर पूरी तरह से चर्मोत्कर्ष का अहसास देंगे। सिंगल को रोमांटिक पार्टनर मिलेगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी अपने प्रेम का प्रदर्शन कुछ हटकर करेंगे, जिससे तन-बदन में मोहब्बत की आग लगेगी। सच्चा प्यार खुद सिंगल के पास चलकर आएगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज परिस्थितियां कुछ बदल सकती हैं। लव लाइफ में संतुलन बनाए रखना थोड़ा मुश्किल होगा। सिंगल का मूड सुबह से ही रोमांटिक रहेगा, शाम तक मनचाहा साथी मिलेगा।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज रोमांस को लेकर साथी अपनी बेहद एनर्जी का प्रदर्शन करेंगे। जिससे दिल बहुत खुश होगा। सिंगल की शादी के योग हैं, मनचाहा रिश्ता आएगा।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज समय से पहले ही ऑर्गेज्म तक पहुंचना निराशा पैदा करेगा। सिंगल के किसी करीबी से फिजिकल रिलेशन बन सकते हैं, जो भविष्य में रिश्ते में भी परिवर्तित हो सकते हैं।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज लव लाइफ मजेदार रहेगी और पूरी तरह से संतुष्ट भी, साथी की बांहों से एक पल भी निकलने का मन नहीं होगा। सिंगल को मनचाहे प्यार का एहसास होगा
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज आपकी जीवनशैली और लव लाइफ का दायरा एक-दूसरे से टकरा सकते हैं। सिंगल तनाव और थकान दूर करने के लिए घरवालों के साथ खुशहाली भरा समय बिताएंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी मूड बनाने के लिए आंखो से मन की बातें करेंगे, जिससे प्रेम और गहरा होगा। सिंगल के लिए अपने रिश्ते को अगले स्तर पर ले जाने का सही समय है।