लव राशिफल 14 जनवरी- बोल दो न जरा दिल में जो है छुपा

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 07:48 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज अपने जान से प्यारे के साथ प्रेम भरे पल व्यतीत करेंगे। कार्यालय में अपने लुक्स से किसी को अपनी और आकर्षित कर लेंगे। सिंगल लोग हर किसी से फ्लर्ट करने की कोशिश करेंगे।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज साथी से मिला सरप्राईज रोमांस की आग को भड़काएगा। दोस्ती का रिश्ता प्यार में बदलता हुआ नजर आएगा। सिंगल का मन रोमांटिक मूवी देखकर विचलित होगा।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज का दिन लव लाइफ के लिए बेहतरीन रहने वाला है। पार्टनर के सामने अपनी जरूरतों को पूरा करने की फरमाइश रखेंगे। सिंगल अपने अकेलेपन को एन्जॉय करेंगे।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज संबंध के दायरे में रहकर ही अपनी दिल की बात को पार्टनर के आगे रखेंगे। प्रेम को ताजा रखने के लिए अपने स्वभाव में कुछ रोमांटिक अदाएं लेकर आएंगे। सिंगल लोग अपनी लाइफ में बदलाव लाने की कोशिश करेंगे।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज पार्टनर का ख्याल आपके अंदर गर्मजोशी भर देगा। किसी रोमांटिक जगह पर जाकर खूब मजा करेंगे। सिंगल प्यार-मोहब्बत से हटकर अपने आप पर ध्यान देंगे।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज लव लाइफ में एक नया मोड़ आएगा, जो आपके लिए खूबसूरत साबित होगा। पार्टनर को देखकर उस पर प्यार आएगा। सिंगल को एक बार फिर से इश्क का अहसास होगा।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज परेशानियों को दूर भगाने के लिए पार्टनर के साथ समय व्यतीत करेंगे। अन्य लव लाइफ का लुत्फ़ उठाने के लिए रोमांटिक लव ड्राइव पर जाएंगे। सिंगल बोरिंग जिंदगी में नया रंग भरने की कोशिश करेंगे।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी को रिझाने के किसी कोई भी मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे। संबंध बनाने के लिए शर्म को दूर रखकर खुद ही पहल करनी होगी। सिंगल का मन डांवाडोल रहेगा।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज पिछली रोमांस भरी रातों को याद कर के मन विचलित होगा। उन्हीं रंगीन पलों को फिर से ताजा करने के लिए साथी के साथ एकांत में समय व्यतीत करेंगे। सिंगल की खोज आज खत्म हो जाएगी।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज प्यार को रोमांचक बनाने के लिए कुछ न कुछ नया करते रहते रहेंगे।  प्रेमी से सरप्राइज मिलने के आसार हैं। सिंगल बहुत कोशिशों के बाद अपने एक तरफा प्यार को पा लेंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज अनरोमांटिक लाइफ को रोमांटिक बनाने के लिए शाम को रंगीन बनाएंगे। आंखें बंद करके भी बस साथी का ख्याल आएगा। सिंगल क्रश के दीदार के लिए तरसेंगे।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी की बांहों में आने के लिए बेचैन रहेंगे। अपनी अत्यधिक शक्तिशाली भावनाओं को खुद ही कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। सिंगल लोग अपने जीवन में चेंज लाने का प्लान बनाएंगे। 

PunjabKesari kundli
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News