लव राशिफल 12 अक्टूबर- जलने में क्या मजा है, परवाने जानते हैं

punjabkesari.in Wednesday, Oct 12, 2022 - 07:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज पार्टनर की कातिलाना नजरों में गजब का आकर्षण रहेगा। रिश्ते में प्यार के एहसास को बनाए रखने के लिए दोनों मिलकर सहयोग करेंगे। सिंगल बॉलीवुड मूवी से डबल होने के हेल्पफुल आइडियाज़ लेंगे।

वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज बिजी लाइफ से थोड़ा वक्त निकालकर साथी के लिए कुछ स्पेशल करेंगे। जिससे रिश्ते में नयापन भी आएगा और दिमाग भी लाइट रहेगा। सिंगल की लाइफ में रूटीन अफेयर का आरंभ हो सकता है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज किसी करीबी के दखल देने से नॉर्मल रिश्ते में खटास आने के चांस हैं। व्यवहार में मधुरता बनाकर रखें, कठिन समय पलक झपकते गुजर जाएगा। सिंगल डबल होने के नए-नए तरीके तलाशेंगे। 

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपके और साथी के बीच सब नॉर्मल रहेगा लेकिन पुराने बने संबंधों का पछतावा होगा। अन्य रोमांटिक लाइफ को एंजॉय करने के लिए क्लबिंग या मूवी नाइट पर जाएंगे।  

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी से मनचाहा रोमांस प्राप्त करने के लिए थोड़े-बहुत एफर्ट करने होंगे। लाइफ में गायब हो रहे प्यार को फिर से प्राप्त करने के लिए आपको काउंसलिंग की जरूरत महसूस होगी।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)  आज रिश्ते और अंतरंग संबंधों में बढ़ रही दूरी के कारण कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बनाएंगे। सिंगल परिवार वालों के साथ मिलकर अपने भविष्य की योजना बनाएंगे।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज छोटी-छोटी बातों पर साथी से लड़ाई होने के आसार हैं लेकिन वो मुस्कुराकर हर बात को आई-गई कर देंगे। सिंगल किसी करीबी पर फिदा होंगे।

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज वर्तमान साथी का प्यार और एक्स के बीच तुलना करेंगे तो पाएंगे आपकी रोमांटिक लाइफ बीच मझधार में फंसी हुई है। अन्य रोमांस से अधिक उससे जुड़ी बातचीत का मजा लेंगे।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज रोमांस करते हुए साथी आउट ऑफ कंट्रोल हो जाएंगे। जिससे मीठा दर्द मिलेगा। सिंगल खोए हुए प्यार को वापिस पाने के लिए फिर से प्रयास करेंगे।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज खुलकर रोमांस करने का मौका मिलेगा। प्रेम और इश्क के विषय पर बेहतरीन तरीके से दोनों वार्तालाप करेंगे। सिंगल प्रोन मूवी से प्रभावित होंगे।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज चुहलबाजी का मजा लेंगे, जो रोमांटिक लाइफ को मसालेदार बनाएगा। सिंगल अनरोमांटिक जिंदगी से बोर हो जाएंगे और मनचाहा प्यार खोजने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगे।  

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज आपको महसूस होगा एक-दूसरे को लेकर वो एक्साइटमेंट नहीं रही, जो डेटिंग के समय हुआ करती थी। सिंगल प्यार का इजहार करने में झिझक का अनुभव करेंगे।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News