लव राशिफल 14 सितंबर- प्यासे दिल की धड़कन है जवान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 07:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_9image_07_26_024909699loverashifal.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज साथी के साथ फुल रोमांटिक मूवी का मजा लेंगे। जिससे हल्का-हल्का मूड बनने लगेगा। सिंगल क्रश से अपने दिल की बात कहने की पूरी कोशिश करेंगे।
वृषभ लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) रोमांस को खूब एंजॉय करेंगे लेकिन फ्लर्ट करने की प्रवृत्ति साथी के साथ दूरियां ला सकती है। सिंगल का क्रश के साथ भावनात्मक लगाव लव लाइफ में बदल सकता है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज बिना इंटीमेट हुए पार्टनर के प्यार जताने का तरीका मदहोश करेगा। लाख कोशिश करने के बावजूद भी पार्टनर से प्यार तो करेंगे लेकिन उन्हें कहने से फिर से चूक जाएंगे।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज आपके लिए जिस्मानी संबंधों को महत्व देना हानिकारक हो सकता है। विपरीत लिंग के प्रति आकर्षण बेकरार करेगा। सिंगल को अपने फायदे के लिए कोई इस्तेमाल कर सकता है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) साथी की प्यार भरी बातें तन और मन को प्रफुल्लित करेंगी। सिंगल पारिवारिक वातावरण में खोए रहेंगे खुद के लिए वक्त निकालने का मौका नहीं मिलेगा।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) रोमांस के कुछ खास टिप्स को फॉलो करके अपने प्यार की सरगर्मियों को बढ़ाएंगे। एक्स को किसी ओर के हाथों में हाथ डाले देख दिल जलेगा। सिंगल का मन लव कपल्स को देखकर डोलेगा।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) रोमांस करने के नए-नए तरीके लव लाइफ में ताजगी भरेंगे। सिंगल की लव स्टोरी का आरंभ होगा लेकिन खुद को एक्स के बिना अधूरा फील करेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज रोमांस में रोमांच का अनुभव करेंगे। किसी महंगे और खूबसूरत स्थान पर घूमने जाएंगे। सिंगल को शादी का प्रस्ताव मिलेगा लेकिन शादी की जिम्मेदारी उठाने के लिए खुद को तैयार नहीं पाएंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज लव-रोमांस को लेकर आफत मची रहेगी। अहं की भावना त्रस्त करेगी। तनाव की स्थिति से उभरने के लिए किसी चिकित्सक से सलाह लेंगे लेकिन असमंजस की स्थिति बनी रहेगाी।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) रोमांस के कई अलग-अलग तरीको से साथी प्यार की गर्माहट बनाए रखेंगे। सिंगल कुछ खास सॉफ्ट ट्रिक्स अपनाकर अपने प्यार का इजहार करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज साथी के साथ ओपन रोमांस कम्युनिकेशन का मजा लेंगे। सिंगल अपने दिल की बात खास अंदाज में पार्टनर तक पहुंचाएंगे। जिससे लव बॉन्ड स्ट्रांग होगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज साथी आपको खुश रखने के लिए प्यार करने के शानदार तरीके आजमाएंगे। सिंगल अपने रिश्ते से अधिक परिवार को तवज्जो देंगे लेकिन दुविधा की स्थिति में फंसे रहेंगे।