सावन का चौथा सोमवार: आज करें ये काम, भोलेनाथ देंगे लम्बी उम्र और धन

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 06:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

How can we worship Lord Shiva in Sawan month: आज सावन का चौथा सोमवार है। श्रावण माह में किसी भी तरह का कष्ट हो उसका निवारण होता है, मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है। भगवान शिव योगेश्वर हैं। निरंतर समाधि में लीन रहते हैं लेकिन सम्पूर्ण जगत का उन्हें ज्ञान रहता है। वह परम तपस्वी हैं, योगी हैं। उनकी पूजा-उपासना व आराधना प्रकृति व परमेश्वर की पूजा-आराधना है। ऐसा वेद-पुराणों में उल्लेख है कि भगवान शिव अपनी पूजा-उपासना से शीघ्र प्रसन्न होते हैं। इसका तात्पर्य यह भी है कि पूजा-उपासना शुभ कर्म हैं, जिसके माध्यम से हम स्थिर-एकाग्र होते हैं।

PunjabKesari How can we worship Lord Shiva in Sawan
भगवान शिव को शुभ कर्म अच्छे लगते हैं इसलिए पुरस्कार स्वरूप वे अपने भक्तों को अनुदान देते हैं कि वे अपने जीवन में निरंतर शुभ कर्म करते रहें। सावन महीने के पावन दिनों में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के पीछे यही संदेश हम सबके लिए है कि यदि हम जीवन में शुभ कर्म करें तब ही हम कल्याणकारी शिव के प्रिय बन सकेंगे। इसके अतिरिक्त सावन के चौथे सोमवार से लेकर अंत तक करें ये पांच उपाय बढ़ेगी आयु और धन-

PunjabKesari How can we worship Lord Shiva in Sawan
भगवान शिव की पूजा और अभिषेक में बिल्वपत्र का प्रथम स्थान है। चतुर्थी, अष्टमी, नवमी, अमावस्या, संक्रांति और सोमवार को बिल्वपत्र न तोड़ने के नियम के कारण बिल्वपत्र न होने पर नए बिल्वपत्रों की जगह पर पुराने बिल्वपत्रों को जल से पवित्र कर भगवान शिव पर चढ़ाया जा सकता है या इन तिथियों से पहले तोड़ा बिल्वपत्र चढ़ाएं।

PunjabKesari How can we worship Lord Shiva in Sawan
प्रतिदिन रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करें अथवा शिव षडक्षरी मंत्र ओम नमः शिवाय का मन ही मन सारा महीना जाप करें।

सुबह के समय पंचामृत (दूध, गंगाजल, शहद, दही और घी) से भगवान शिव का अभिषेक करें।

PunjabKesari How can we worship Lord Shiva in Sawan
स्फटिक का शिवलिंग घर में स्थापित कर नियमित रूप से उनका पूजन करें।

शाम के समय मंदिर में तेल का दीया जलाएं। धूप-दीप जलाकर प्रेमपूर्वक शिव और मां पार्वती की आरती करें। 

PunjabKesari How can we worship Lord Shiva in Sawan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News