लंदन में 1984 के नरसंहार की 40वीं बरसी पर लाखों सिखों ने निकाली स्वतंत्रता रैली
punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 08:48 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लंदन (सरबजीत सिंह बनूड़): लंदन ट्राफलगर स्क्वायर के केंद्र में दुनिया के विभिन्न देशों के एक लाख से अधिक सिख श्रद्धालुओं की उपस्थिति में जून 1984 में दरबार साहिब और अकाल तख्त पर सैन्य हमले में सभी शहीदों की याद में एक स्मारक मार्च आयोजित किया गया और स्वतंत्रता रैली निकाली गई। इस दौरान ब्रिटेन के जनरल चुनाव में सिख घोषणापत्र की सहमति के बिना वोट न देने की घोषणा की गई।
यह विरोध प्रदर्शन पांच प्यारों के नेतृत्व में लंदन के हाइड पार्क वेलिंग्टन आर्क से शुरू हुआ और लंदन की विभिन्न सड़कों से होते हुए ट्राफलगर स्क्वायर तक पहुंचा और समापन प्रार्थना के बाद समाप्त हुआ। ट्राफलगर स्क्वायर में मंच से विभिन्न वक्ताओं ने जून 84 के दंगों के दौरान सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के उत्पीड़न के खिलाफ एकजुटता व्यक्त की और भारत सरकार की कड़े शब्दों में निंदा की। विरोध मार्च में इंगलैंड, यूरोप, ग्लासगो, स्कॉटलैंड जैसे शहरों से लाखों श्रद्धालु शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुद्वारा प्रबंधन के बड़े सहयोग से लंदन पहुंचे।