Lohargal kund: एक ऐसा रहस्यमयी कुंड जहां आत्मा को शांति दिलाने के लिए बहाई जाती है अस्थियां

punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 12:04 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lohargal kund: आपने ये तो सुना होगा कि किसी कुंड के पानी में स्‍नान करने से सारे पाप नष्‍ट हो जाते हैं, तो किसी में स्‍नान करने से शरीर की तमाम व्‍याधियां खत्‍म हो जाती हैं। लेकिन आज हम जिस कुंड की बात कर रहे हैं उसमें तो लोहा तक गल जाता है। ये ही वजह है कि इस कुंड को लोहार्गल कहते हैं। इस कुंड को लेकर ये भी मान्‍यता है कि अगर यहां मृतक व्‍यक्ति की अस्थियां विसर्जित कर दी जाएं तो आत्‍मा को तुरंत ही मुक्ति मिल जाती है। तो आइए जानते हैं इस कुंड के बारे में-

PunjabKesari Lohargal kund

लोहार्गल भारत के राजस्थान में शेखावटी इलाके के उदयपुरवाटी कस्बे से करीब दस किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। लोहार्गल यानी कि वो स्‍थान जहां-जहां लोहा गल जाता है। पुराणों में भी इस स्थान का जिक्र मिलता है। नवलगढ़ तहसील में स्थित इस तीर्थ ‘लोहार्गलजी’  के नाम से जाना जाता है।

इस कुंड के बारें में मान्यता है कि महाभारत युद्ध समाप्ति के बात पांडव जब आपने भाई-बंधुओं और अन्य स्वजनों की हत्या करने के पाप से अत्यंत दुःखी थे, तब भगवान श्रीकृष्ण की सलाह पर वे पाप मुक्ति के लिए विभिन्न तीर्थ स्थलों के दर्शन करने के लिए गए, श्रीकृष्ण ने उन्हें बताया था कि जिस तीर्थ में तुम्हारे हथियार पानी में गल जाए वहीं तुम्हारा पाप मुक्ति का मनोरथ पूर्ण होगा। घूमते-घूमते पांडव लोहार्गल पहुंच गए और जैसे ही उन्होंने वहां स्‍थापित सूर्यकुंड में स्नान किया, उनके सारे हथियार गल गए। उन्होंने इस स्थान की महिमा को समझ कर इसे तीर्थराज की उपाधि से विभूषित किया।

PunjabKesari Lohargal kund

लोहार्गल से भगवान परशुराम का भी नाम जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि इस जगह पर परशुराम जी ने भी पश्चाताप के लिए यज्ञ किया और पाप मुक्ति पाई थी। विष्णु के छठवें अंशवतार ने भगवान परशुराम ने क्रोध में क्षत्रियों का संहार कर दिया था, लेकिन शांत होने पर उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ। यहां एक विशाल बावड़ी भी है, ये राजस्थान की बड़ी बावड़ियों में से एक है। पास ही पहाड़ी पर एक प्राचीन सूर्य मंदिर बना हुआ है। इसके साथ ही वनखंडी जी का मंदिर है। कुंड के पास ही प्राचीन शिव मंदिर, हनुमान मंदिर और पांडव गुफा स्थित है। इनके अलावा चार सौ सीढ़ियां चढ़ने पर मालकेतुजी के दर्शन किए जा सकते हैं।

प्राचीनकाल में निर्मित सूर्य मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र है। इसके पीछे भी एक अनोखी कथा प्रचलित है। प्राचीन काल में काशी में सूर्यभान नामक राजा हुए थे, जिन्हें वृद्धावस्था में अपंग लड़की के रूप में एक संतान हुई। राजा ने भूत-भविष्य के ज्ञाताओं को बुलाकर उसके पिछले जन्म के बारे में पूछा तब विद्वानों ने बताया कि पूर्व के जन्म में वो लड़की बंदरिया थी, जो शिकारी के हाथों मारी गई थी। शिकारी उस मृत बंदरिया को एक बरगद के पेड़ पर लटका कर चला गया क्योंकि बंदरिया का मांस अभक्ष्य होता है। हवा और धूप के कारण वो सूख कर लोहार्गल धाम के जलकुंड में गिर गई। लेकिन उसका एक हाथ पेड़ पर रह गया। बाकी शरीर पवित्र जल में गिरने से वो कन्या के रूप में आपके यहां उत्पन्न हुई है।

विद्वानों ने राजा से कहा, आप वहां पर जाकर उस हाथ को भी पवित्र जल में डाल दें तो ये ठीक हो जाएगी। राजा तुरंत लोहार्गल आए और उस बरगद की शाखा से बंदरिया के हाथ को जलकुंड में डाल दिया। जिससे उनकी पुत्री का हाथ ठीक हो गया। राजा इस चमत्कार से अति प्रसन्न हुए। विद्वानों ने राजा को बताया कि ये क्षेत्र भगवान सूर्यदेव का स्थान है। उनकी सलाह पर ही राजा ने हजारों वर्ष पूर्व यहां पर सूर्य मंदिर व सूर्यकुंड का निर्माण करवा कर इस तीर्थ को भव्य रूप दिया।

PunjabKesari Lohargal kund


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News