हर साल तिल-तिल बढ़ रहा है UP में स्थित ये शिवलिंग!
punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2022 - 03:56 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
भारत में विभिन्न प्रकार के मंदिर हैं, जिनमें से अगर इस बात का अंदाज़ा लगाया जाए कि देश में किस देवी-देवता के अधिक धार्मिक स्थल है तो ऐसा अनुमान लगाया जाता है इनमें देवों के देव महादेव को समर्पित धार्मिक स्थल अन्य की गिनती में कम है। ऐसा कहा जाता है कहीं भगवान शिव शिंवलिंग स्वरूप में तो कहीं मूर्ति स्वरूप की पूजे जाते हैं। आज आप सही समझ रहे हैं हम आपको इन्हीं के एक मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल हम बात करने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के अलोपीबागम मोहल्ले में स्थित मां अलोपशंकरी मंदिर के पास स्थित प्राचीन ललितेश्वर महादेव मंदिर की।
बताया जाता है शक्तिपीठ अलोप शंकरी मंदिर के ठीक सामने स्थित ललितेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग अलोप शंकरी माता के भैरव स्वरूप में है। यहां की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग का आकार प्रतिवर्ष तिल-तिल बढ़ रहा है। हालांकि इसका राज क्या है इस बारे में कोई नही जान पाया है। तो आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में-
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं । अपनी जन्म तिथि अपने नाम , जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें
ललितेश्वर महादेव मंदिर प्रतिवर्ष ‘तिल भर’ बढ़ता है शिवलिंग
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर के अलोपीबाग मोहल्ले में मां अलोपशंकरी का प्रसिद्ध मंदिर है। इसी के पास ललितेश्वर महादेव का प्राचीन शिवालय भी है जिसमें स्थापित शिवलिंग प्राचीन समय से लोगों की आस्था का केंद्र है। यहां दर्शन, पूजन करने के लिए वर्ष भर भक्त आते हैं। मान्यता है कि ललितेश्वर महादेव सतयुग से यहां स्थित हैं और वह मां ललिता अलोपशंकरी के भैरव हैं, इसलिए इन्हें भवभैरव नाम से भी जाना जाता है। यह भी माना जाता है कि ललितेश्वर महादेव प्रतिवर्ष तिल भर बढ़ते हैं। मौजूदा समय में इनकी ऊंचाई 4 फुट के लगभग है। मंदिर का प्रबंधन व संचालन श्रीमहानिर्वाणी अखाड़ा करता है।