शुक्रवार उपाय: धन दौलत कदम चूमेगी और खुल जाएंगे किस्मत के दरवाजे

punjabkesari.in Friday, Jul 05, 2024 - 11:22 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Shukrawar ke upay totke: लक्ष्मी पवित्रता और सात्विकता की प्रतीक हैं। महालक्ष्मी पवित्र उद्देश्यों, परिश्रम और लगन के साथ समाज-हित को ध्यान में रखते हुए अर्जित संपत्ति या धन की देवी हैं। देवी लक्ष्मी अभावों का अंत करती हैं। इनके पूजन से जीवन में कर्म, विचार और व्यवहार सकारात्मक बनते हैं । शास्त्रों के अनुसार लक्ष्मी उपासना किसी भी विशेष दिन जैसे, शुक्रवार, नवमी, नवरात्रि या अमावस्या की रात्रि पर करने से समृद्धि में वृद्धि होती है। 

Ashadha Amavasya: आज है आषाढ़ मास की अमावस्या, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Ashadha Amavasya: आज किया गया ये उपाय करेगा पितरों को तृप्त और प्रसन्न

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Karma yoga: स्वस्थ शरीर और मन की प्राप्ति के लिए अपनाएं कर्मयोग

Opportunity to meet god: क्या आप भी हैं भगवान से मिलने के चाहवान...

Aundha Nagnath Temple: औंधा नागनाथ में लगता है श्रद्धालुओं के अलावा घुमक्कड़ी के शौकीनों का मेला

Ashadha Amavasya:  जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए इस समय करें स्नान-दान व तर्पण

अमरनाथ यात्रा: 5,696 यात्रियों का 7वां जत्था जम्मू बेस कैम्प से पवित्र गुफा के लिए रवाना

Ashadha Amavasya: आज है पितरों को प्रसन्न करने का खास मौका, इन उपायों द्वारा खुशियों से भर लें अपनी झोली

आषाढ़ अमावस्या : आज इन राशियों के जीवन में महालक्ष्मी की कृपा से होगी धन वर्षा

Ashadha Amavasya Upay: आषाढ़ अमावस्या पर करें यह उपाय, पितृ दोष से मिलेगी मुक्ति

आज का पंचांग- 5 जुलाई, 2024

आज का राशिफल 5 जुलाई, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (5th july): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 5 जुलाई - रात बंजर सी है काले खंजर सी है

PunjabKesari Shukrawar upay

जो भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करता है, उनके लिए संसार में कुछ भी अप्राप्य नहीं हैं । गृह लक्ष्मी देवी गृहणियों यानि घर की स्त्रियों में लज्जा, क्षमा, शील, स्नेह और ममता रूप में विराजमान रहती हैं । शुक्रवार को लक्ष्मी देवी हेतु विशेष दिन माना जाता है । इस दिन लक्ष्मी की पूजा-अर्चना पुष्प व चंदन से कर चावल की खीर से भोग लगाया जाता है। धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना काफी आसान है । यदि आप चाहते हैं की आप के धन में दोगुनी, तिगुनी, चौगुनी अनादि वृद्धि हो तो करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न और करें शुक्रवार के दिन यह कुछ विशेष उपाय-

PunjabKesari Shukrawar upay

कार्यस्थल पर जाने से पहले इस मंत्र का एक माला जप करें। इससे व्यवसाय में अद्भुत लाभ होगा ।

मंत्र- ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं श्रीं क्रीं क्लीं श्रीं महालक्ष्मी मम गृह धनं पूरय पूरय चिन्तायै दूरय दूरय स्वाहा’’

धन की वृद्धि के लिए शुक्रवार के दिन पीले कपड़े में पांच पीली कौड़ी और थोड़ी सी केसर, चांदी के सिक्के के साथ बांधकर जहां आपके पैसे पड़े होते हैं, वहीं रखने से इसका अच्छा प्रभाव सामने आने लगता है ।

शुक्रवार के दिन सायंकाल में काली हल्दी की गांठ का सिंदूर व धूप से पूजन करके चांदी के दो सिक्के के साथ लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने पर आर्थिक समस्याएं हल होती हैं।

शुक्रवार के दिन सफेद रंग की वस्तुओं और सफेद रंग के खाद्य पदार्थ का दान करना शुभ माना जाता है और जितना हो सके इस दिन गरीबों को दान दें ।

शुक्रवार के दिन एक मुट्ठी अखंडित बासमती चावल को बहते जल में महालक्ष्मी का स्मरण करते हुए छोड़ देने से धन की वृद्धि बनी रहती है।

शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर करने से मां लक्षमी जल्दी प्रसन्न हो जाती हैं ।

शुक्रवार को लक्ष्मी मंदिर जाकर शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा अर्पित करें। इससे अलक्ष्मी दूर होती है।

PunjabKesari Shukrawar upay


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News