Kumbh Sankranti 2025: सूर्य देव करेंगे कुम्भ राशि में गोचर, इन राशियों पर मेहरबान रहेगा भाग्य !
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 03:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_37_179456114kumbhsankranti2025.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kumbh Sankranti 2025: आज सूर्य देव मकर राशि से कुम्भ राशि में गोचर करेंगे। इस दिन सूर्य की गति बदलने के साथ-साथ ग्रहों के प्रभाव में भी बदलाव आता है जिससे विभिन्न राशियों के जातकों पर इसका असर होता है। इस दौरान यदि आप विधि-विधान के साथ सूर्य देव की पूजा करते हैं तो आपकी अधूरी मनोकामना जल्द पूरी हो जाती हैं। जब-जब सूर्य देव गोचर करते हैं तो इसका असर बहुत सी राशियों पर देखने को मिलता है। आइए जानते हैं कि कुंभ संक्रांति के दौरान किसे मिलेंगे भाग्य के सितारे और शनि किस राशियों को विशेष मेहरबानी देंगे।
वृषभ राशि
कुंभ संक्रांति का वृषभ राशि के जातकों के लिए अत्यधिक शुभ फलदायक होने का योग है। विशेष रूप से कार्यक्षेत्र में वृषभ जातकों को बड़ी सफलता मिल सकती है। पुराने मामले जो लंबे समय से लटके हुए थे, वे भी अब सुलझने की संभावना है। इन दिनों आपको अचानक आर्थिक लाभ मिलने की संभावना बन रही है। शनि की दृष्टि का साथ मिलने से आपके कार्यों में स्थिरता और धैर्य रहेगा, जिससे आपको अपने प्रयासों का पूरा परिणाम मिलेगा। यह समय आपके आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा।
कर्क राशि
कुंभ संक्रांति का समय कर्क राशि के जातकों के लिए नई ऊर्जा का संचार करेगा। सूर्य के कुंभ में प्रवेश करने से कर्क राशि के जातकों को सामाजिक और व्यवसायिक जीवन में बेहतर अवसर मिल सकते हैं। आपको आपके मेहनत का फल जल्दी ही मिलेगा, साथ ही कोई पुराना रुका हुआ कार्य भी अब पूरा हो सकता है। शनि की मेहरबानी से कर्क जातकों को कार्यक्षेत्र में न केवल प्रमोशन मिलेगा, बल्कि जीवनसाथी के साथ रिश्ते भी मजबूत होंगे। इस समय आप आत्मनिर्भर महसूस करेंगे और आपके परिवार में भी सुख-शांति का वातावरण रहेगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए कुंभ संक्रांति के दौरान भाग्य के सितारे साथ देंगे। सूर्य के कुंभ में प्रवेश के साथ ही वृश्चिक राशि के जातकों को भाग्य से विशेष आशीर्वाद मिलेगा। इस समय शनि के शुभ प्रभाव से वृश्चिक जातक अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करेंगे। व्यापारियों के लिए यह समय लाभकारी रहेगा, और वे नई साझेदारी या व्यवसाय में विस्तार कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, व्यक्तिगत जीवन में भी अच्छे बदलाव आएंगे, और पारिवारिक संबंध मजबूत होंगे। आपकी मानसिक स्थिति भी सशक्त होगी और आप जीवन में नई दिशा की ओर बढ़ेंगे।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए कुंभ संक्रांति एक नया मोड़ लेकर आ रही है। शनि की प्रभावी स्थिति और सूर्य का कुंभ में प्रवेश मीन राशि के जातकों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो सकता है। इस समय आपकी स्वास्थ्य स्थिति बेहतर होगी और आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन आएंगे। धन संबंधित मामलों में भी सुधार होगा और आपको किसी बड़े निवेश या लाभ की संभावना हो सकती है। कार्यस्थल पर आपकी मेहनत और लगन को सराहा जाएगा, जिससे आपके करियर में उन्नति के रास्ते खुल सकते हैं। परिवार में भी सुख और समृद्धि का वातावरण रहेगा।