कुल्लू से भगवान रघुनाथ की चरण पादुका, चौकी व चौंउर लेकर छड़ीबरदार अयोध्या के लिए रवाना

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2024 - 07:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कुल्लू (दिलीप): देवभूमि कुल्लू जिले से भगवान रघुनाथ के मुख्य छड़ीबरदार महेश्वर सिंह भगवान रघुनाथ की चरण पादुका, चौकी और चौंउर (चंवर) लेकर अयोध्या रवाना हुए। इस अवसर पर भगवान रघुनाथ मंदिर सुल्तानपुर से लेकर सरवरी तक शोभायात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाए। इस दौरान लोगों ने चरण पादुका पर पुष्पांजलि की और महिलाओं ने भगवान राम के भजनों का गुणगान किया। 

फिरोजाबाद से आईंं चूड़ियां, महिला भक्तों में बंटेंगी
फिरोजाबाद से 10,000 से अधिक रंग-बिरंगी चूड़ियां बृहस्पतिवार को अयोध्या पहुंचीं और राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह की मौजूदगी में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी गईं। ये चूड़ियां हिंदू-मुस्लिम श्रमिकों की महीनों की मेहनत से तैयार हुई हैं। इन चूड़ियों और कंगनों पर भगवान राम, माता सीता और भगवान हनुमान की तस्वीरें बनी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News