Krishna Janmabhoomi case: कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में निर्णय सुरक्षित
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 06:47 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (प.स.): मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने वाद की पोषणीयता को चुनौती देते हुए नागरिक प्रक्रिया संहिता (सीपीसी) के नियम 11 के आदेश सात के तहत शाही ईदगाह मस्जिद द्वारा दायर आवेदन पर अपना निर्णय बृहस्पतिवार को सुरक्षित रख लिया।
नागरिक प्रक्रिया संहिता (सी.पी.सी.) के नियम 11 का आदेश 7 यह व्यवस्था देता है कि यदि कोई वाद किसी कानून के तहत बाधित है तो वह पोषणीय (सुनवाई योग्य) नहीं है।