कृष्ण जन्मभूमि मामले में प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने का अंतिम अवसर
punjabkesari.in Thursday, Mar 16, 2023 - 12:18 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
प्रयागराज (प.स.): इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा की एक अदालत में लंबित श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को उच्च न्यायालय स्थानांतरित करने का अनुरोध करने वाली याचिका पर प्रतिवादियों शाही मस्जिद ईदगाह की प्रबंधन समिति को अपने जवाब दाखिल करने का बुधवार को अंतिम अवसर दिया। इस मामले में हिंदू भक्तों ने उस जमीन पर दावा किया है जिस पर ईदगाह मस्जिद निर्मित है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
याचिकाकर्ताओं ने अनुरोध किया है कि मूल वाद पर स्वयं उच्च न्यायालय द्वारा सुनवाई की जानी चाहिए। अदालत ने इस मामले में अगली सुनवाई की तिथि 4 अप्रैल तय की।