अपनी हथेली में स्थित ‘शुभचिन्ह’ देखकर जानें भविष्य का हाल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 02, 2018 - 02:07 PM (IST)

ज्योतिष शास्त्र में हथेली के चिन्ह, जातक के जीवन में विशेष प्रभाव डालते हैं। देशकाल परिस्थिति में भी परिवर्तन आ गया है। अत: लक्षणों का अक्षरश: मिलना तो संभव नहीं है। ऐसे लक्षण जीवन में काफी हद तक सटीक रहते हैं। हस्त में उकरे लक्षणों का सार यदि व्यवहार में लिया जाए तो जीवन को शुभता, समृद्धि, भाग्योदय, स्त्री पुरुष का ज्ञान आप स्वयं अपना हाथ देखकर कर सकते हैं।


धनुष-यदि धनुष चिन्ह हो तो जातक शत्रुहंता, वीर, विजयी और कभी न हारने वाला होता है।


छत्र-यदि छत्र चिन्ह हो तो जातक राजपद, मंत्री, सर्वमान्य नेता व धार्मिक कार्य करने-कराने वाला होता है।


पर्वत-यदि पर्वत चिन्ह हो तो जातक इंजीनियर या व्यापारी होता है। बड़ी इमारतें बनाने वाला बिल्डर व रत्नों के व्यापार से लाभ कमाने वाला होता है।


कल्पवृक्ष-यह चिन्ह हो तो जातक धनी, दानी, परोपकारी व भोगी होता है।


रथ-यह चिन्ह होने पर अधिक वाहन, बाग-बगीचे व जमीन आदि का सुख भोगता है।


बावड़ी-यह चिन्ह हो तो जातक परोपकारी, धनी व धार्मिक होता है।


सिंहासन-यह चिन्ह हो तो राजनेता उच्च पदाधिकारी होता है।


कमंडल-धर्म प्रचारक, कथा वाचक, सुखी, धनी व दूर देशों की यात्रा करने वाला होता है।


स्वास्तिक-स्वास्तिक चिन्ह होने पर जातक मंत्री, लोगों में प्रतिष्ठित विद्वान व बुद्धिमान होता है।


लक्ष्मी-हथेली में लक्ष्मी का चिन्ह हो तो जातक भाग्यवान और सरूपा स्त्री वाला होता है।


जहाज-विदेशी व्यापार करने वाला, दीर्घायु व भाग्यवान होता है।


तलवार-यह चिन्ह हो तो जातक भाग्यवान-सम्माननीय होता है।


कलश-हाथ में यदि कलश का चिन्ह हो तो जातक धनी, धार्मिक यात्रा करने वाला, विजयी, मंदिर, धर्मशाला व प्याऊ आदि बनवाने वाला होता है।


पतंग-हाथ में यदि पतंग चिन्ह हो तो जातक प्रतापी, भोगी व लोक विख्यात होता है।


मोर-हाथ में यदि मोर का चिन्ह हो तो जातक संगीत-कला में अभिरुचि वाला भोगी व प्रतिष्ठित होता है।


अंकुश-हाथ में यदि यह चिन्ह हो तो जातक विजयी, धनवान व विद्वान होता है।


सूर्य-हाथ में सूर्य चिन्ह होने से तेजस्वी, वीर तथा सात्विक अधिकार युक्त होता है।


देवविमान-हाथ में यदि देव विमान का चिन्ह हो तो जातक तीर्थ यात्राएं करता है, मंदिर बनवाता है और धार्मिक व्यय करता है।


त्रिशूल-हाथ में यदि त्रिशूल चिन्ह हो तो धार्मिक नेता या धर्म में कट्टरपंथी व दृढ़मति होता है।


पुष्पमाला-यह चिन्ह हो तो प्रसिद्ध, धनी व विजयी, धार्मिक कर्म करने वाला होता है।


सिंह-हाथ में सिंह की आकृति होने पर जातक शूरवीर, प्रशासनिक अधिकारी, राजवैभव युक्त, कभी न हारने वाला होता है।


घोड़ा-घोड़े के निशान होने पर वाहन सुख, उच्च राजनीतिक पद, सेना में सम्माननीय स्थान प्राप्त होता है। 


पालकी-पालकी चिन्ह होने पर जातक धनवान होता है। वाहन और नौकर-चाकर के सुख से सम्पन्न होता है।


मछली-यदि मछली का निशान हो तो जातक धनवान, आराम तलब, विदेश यात्रा करने वाला, समुद्र के पास कार्यक्षेत्र वाला होता है। यह अतिशुभ चिन्ह है।


गज (हाथी)-यदि हाथ में हाथी का निशान हो तो मनुष्य भाग्यवान, बुद्धिमान व राजा के समान वैभव वाला और सरकारी नौकरी वाला होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News