क्या आप जानते हैं ? खाटूश्यामजी मंदिर में भक्तों को गिनने का तरीका है बेहद अनोखा

punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 10:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Khatu Shyam ji: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्वप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में रोजाना लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। हारे का सहारा  कहलाने वाले बाबा श्याम के प्रति लोगों की आस्था इतनी गहरी है कि यहां हर दिन भारी भीड़ उमड़ती है। लेकिन अक्सर भक्तों के मन में यह सवाल उठता है- इतनी बड़ी भीड़ में मंदिर यह कैसे पता लगाता है कि रोज कितने लोग दर्शन के लिए आए ?

कैसे होती है भक्तों की वास्तविक गिनती ?
खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन के लिए कुल 14 अलग-अलग लाइनें बनाई गई हैं। जिनमें सामान्य दर्शन के साथ-साथ VIP लाइन भी शामिल है। इन सभी लाइनों में ऑटोमैटिक काउंटिंग मशीनें लगाई गई हैं, जो हर आने-जाने वाले भक्त की अलग-अलग गिनती करती हैं।

AI तकनीक से लैस काउंटिंग सिस्टम
ये मशीनें बिल्कुल गेट जैसी होती हैं, जिनसे गुजरते ही श्रद्धालु अपने-आप काउंट हो जाता है। खास बात यह है कि  कोई व्यक्ति दोबारा उसी गेट से निकले तो मशीन उसे दो बार नहीं गिनती। हर लाइन में लगी मशीनें AI और सेंसर टेक्नोलॉजी पर काम करती हैं।

शीनों का डाटा सीधे मंदिर कमेटी तक पहुंचता है।
गर्भगृह के पास ही सभी 14 मशीनें लगाई गई हैं, ताकि हर लाइन का ट्रैक सटीक रखा जा सके। मशीन के ऊपर लगे डिस्प्ले में काउंट तुरंत दिखाई देता है, जिसे भक्त और प्रशासन दोनों देख सकते हैं।

रोज का पूरा डाटा सुरक्षित रखा जाता है
मंदिर कमेटी के अनुसार, मशीनें पूरे 24 घंटे काम करती हैं और यह रिकॉर्ड रखती हैं कि  किस लाइन से कितने श्रद्धालु गुजरे, किस समय भीड़ ज्यादा रही, और किस समय लाइनें खाली रहीं। यह डाटा भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है।

सुरक्षा के लिए 24 घंटे CCTV निगरानी
खाटूश्यामजी मंदिर में केवल गिनती ही हाईटेक तरीके से नहीं होती, बल्कि सुरक्षा भी पूरी तरह डिजिटल है। पूरे मंदिर परिसर में हाई-रेजोल्यूशन CCTV कैमरे लगाए गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग के लिए एक अलग कंट्रोल रूम बनाया गया है। विशेष अवसरों पर पुलिस और मंदिर कमेटी मिलकर लगातार निगरानी करती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News