Kharmas 2020: हर तिथि के हिसाब से करें दान और पाएं पुण्य का वरदान

punjabkesari.in Monday, Mar 16, 2020 - 04:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस बात से तो सब वाकिफ ही हैं कि खरमास जिसे मलमास के नाम से जाना जाता है, वह 14 मार्च से शुरू हो चुका है। इस दौरान भगवान सूर्य व श्री हरि का पूजन किया जाता है। ज्योतिष विद्वान कहते हैं जब भी कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है तो उसका अच्छा-बुरा प्रभाव हर राशि पर पड़ता है। शास्त्रों में इस पूरे माह तीर्थ स्थलों पर स्नान व दान करने के महत्व के बारे में बताया है। 
PunjabKesari
इस मास में आने वाली सभी तिथियों पर अलग-अलग चीजों का दान करने से जीवन की सभी परेशानियों तथा समस्त कष्‍टों से मुक्ति मिल जाती है। इसी बीच आज हम आपको इस माह के दौरान पड़ने वाली हर तिथि पर किए जाने वाले दान के बारे में बताने जा रहे हैं।  

प्रतिपदा तिथि- एकम के दिन घी से भरा चांदी का पात्र दान करें। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
Follow us on Twitter
द्वितीया तिथि- इस दिन कांसे के पात्र में सोना रखकर दान करने से घर में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।
Follow us on Instagram
तृतीया- इस दिन चने का दान करने से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

चतुर्थी- इस दिन खारक का दान करने से लाभ प्राप्त होता है और साथ ही गणेश जी की आराधना करें। 
PunjabKesari
पंचमी- इस दिन गुड़ का दान करने से चारों तरफ से मान-सम्मान में वृद्धि होती है।

षष्ठी- इस दिन किसी जरूरतमंद को औषधि का दान देने से रोग, विकार दूर होते हैं।

सप्तमी- इस दिन लाल चंदन के दान से बल मिलता है और बुद्धि बढ़ती है।

अष्टमी- इस दिन रक्त चंदन का दान करने से पराक्रम बढ़ता है।

नवमी- इस दिन केसर का दान करें, आपका भाग्योदय होगा।

दशमी- कस्तूरी का दान करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है।

एकादशी- श्री हरि के पूजन के साथ व्रत रखें व गोरोचन का दान करने से बुद्धि बढ़ती है।

द्वादशी- शंख का दान करने से धन में वृद्धि होती है तथा धन लाभ मिलता है।
PunjabKesari
त्रयोदशी- किसी मंदिर में घंटी का दान करने से पारिवारिक सुख मिलता है।

चतुर्दशी- सफेद मोती दान करने से मनोविकार दूर होते हैं।

अमावस्या- आटा दान अवश्य करना चाहिए, इससे सभी प्रकार की परेशानियों से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही पूर्णिमा तिथि के दिन रत्न का दान करना चाहिए इससे जातक को अपार धन की प्राप्ति होती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News