इस मंदिर में राहु देव को दूध चढ़ाने से होता है ये अद्भुत चमत्कार

punjabkesari.in Thursday, Dec 02, 2021 - 01:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Ketu Temple: केरल के केतु मंदिर में बदल जाता है दूध का रंग, जानें क्या है कारणहमारे देश में सनातन धर्म के विभिन्न देवी-देवताओं से जुड़े धार्मिक स्थल हैं, पर क्या आप जानते हैं हमारे देश में केवल देवी-देवताओं से नहीं बल्कि ग्रहों से जुड़े भी अनेकों मंदिर स्थित है। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो केतु ग्रह से संबंधित है। जिसके बारे में मान्यता प्रचलित है कि मूर्ति पर चढाने वाले दूध का रंग बदल जाता है। तो आइए विस्तारपूर्वत जानते हैं इस मंदिर के बारे में-


बता दें जिस मंदिर की हम बात कर रहे हैं, केरल के कावेरी नदी के किनारे पर स्थित कीजापेरुमपल्लम गांव में है। जिसे नागनाथस्वामी या केति स्थल के नाम से भी जाना जाता है। जो केतु देव को समर्पित है। हालांकि इस मंदिर के मुख्य देव भगवान शिव हैं। परंतु यहां राहु और केतु दोनों ही ग्रह देवताओं की मूर्तियां स्थित हैं। मंदि को लेकर प्रसिद्ध मान्यता है कि इस मंदिर में दूध चढ़ाने से उसका रंग बदलकर नीला हो जाता है। कहा जाता है कि जहां राहु देव को दूध चढ़ाया जाता है। ऐसी मान्यता है कि केतु दोष से पीड़ित लोग जब राहु देव को दूध चढ़ाते हैं तो वह नीला हो जाता है। 


मंदिर से जुड़ी पौराणिक कथा की मानें तो प्राचीन समय में एक ऋषि के श्राप से मुक्ति पाने के लिए केतु ने इसी मंदिर में भगवान शिव की अराधना की थी। धार्मिक मान्यता है कि शिवरात्रि के दिन केतु को भगवान शिव ने यहां दर्शन दिए थे। साथ ही केतु को श्राप से भी मुक्त किया था. केतु को सांपों का देवता कहा जाता है क्योंकि उसका सिर इंसान का और धड़ सांप का है। आपकी जानकारी के लिए बता दे ज्योतिष शास्त्र में  नौ ग्रहों में राहु और केतु का भी वर्णन किया गया है, जिन्हें छाया ग्रह के रूप में जाना जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News