Kedarnath Yatra: केदारनाथ पैदल मार्ग पर ढाबा ढहा, 7 श्रद्धालु घायल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रुद्रप्रयाग (प.स.): उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ पैदल मार्ग पर स्थित एक ढाबे के अचानक ढह जाने से उसके अंदर बैठे मध्य प्रदेश और हरियाणा के 7 तीर्थयात्री घायल हो गए। रुद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग पर मीठा पानी के पास सोमवार रात करीब 8.45 बजे हुआ।  

उन्होंने कहा यहां स्थित एक ढाबा अचानक भरभराकर ढह गया और उसके अंदर बैठे श्रद्धालु मलबे के नीचे दब गए। उन्होंने बताया कि हादसे की खबर मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे तथा श्रद्धालुओं को घायल अवस्था में बाहर निकाला। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News