Kedarnath Heli Seva: भक्तों के लिए खुशखबरी! केदारनाथ हेलि सेवा की आखिरी बुकिंग जल्द शुरू
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 10:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kedarnath Heli Seva: केदारनाथ के कपाट 23 अक्तूबर को भैया दूज पर बंद हो रहे हैं। कपाट बंद होने के बाद हेली सेवा का संचालन भी बंद हो जाएगा। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा में अक्टूबर के मध्य के लिए अंतिम बुकिंग की स्लॉट जल्द ही खुलने की तैयारी है। माना जा रहा है कि हेलि-यात्रा आईआरसीटीसी का पोर्टल अगले कुछ दिनों में 13 से 21 अक्टूबर की तारीखों के लिए टिकट बुकिंग के लिए शुरू कर देंगे।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए IRCTC Heli Yatra पोर्टल ही अधिकृत माध्यम है। हेलि सेवा की टिकट बिक्री, हेलिपैड विकल्प, उड़ान समय और डिपार्चर जगहें इसी पोर्टल पर दिखाई देंगी। यदि आप 13 से 21 अक्टूबर के बीच के लिए केदारनाथ हेलि टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आप नियमित रूप से पोर्टल चेक करते रहें।