Kedarnath Dham: राहुल ने केदारनाथ में की वरुण गांधी से मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Nov 08, 2023 - 06:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (ए.एन.आई.): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उनके चचेरे भाई तथा भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मंगलवार को केदारनाथ मंदिर के दर्शन  के दौरान संक्षिप्त मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

दोनों भाइयों की सार्वजनिक रूप से मुलाकात बहुत कम देखी गई है। देश के प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखने वाले दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात ने वरुण गांधी के राजनीतिक भविष्य को लेकर कुछ हलकों में अटकलें शुरू कर दी हैं। 

संजय गांधी और मेनका गांधी के पुत्र वरुण गांधी को हाल के महीनों में भाजपा की प्रमुख बैठकों में नहीं देखा गया है और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर उनकी राय पार्टी से अलग रही है। वह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सदस्य हैं। सूत्रों ने बताया कि गांधी परिवार के दोनों सदस्यों ने पवित्र मंदिर के बाहर संक्षिप्त मुलाकात की और एक-दूसरे का अभिवादन किया। 

सूत्रों ने कहा कि राहुल गांधी इस दौरान वरुण की बेटी से मिलकर बहुत खुश हुए। सूत्रों ने कहा कि वैसे दोनों चचेरे भाइयों की मुलाकात नहीं होती, लेकिन उनके अच्छे संबंध हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News