Katra News: सोमवार को भव्य प्रभात फेरी के साथ नवरात्र उत्सव का हुआ समापन
punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 06:33 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष्य पर कटड़ा में निकलने वाली प्रभात फेरी का समापन सोमवार को भव्य प्रभात फेरी के साथ हुआ। इस दौरान पूर्व विधायक बलदेव राय शर्मा, तहसीलदार कटड़ा जतिंदर सिंह सहित संयुक्त निदेशक केंद्रीय ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन गुलाम अब्बास विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
सोमवार को समापन दिवस के उपलक्ष्य पर निकाली प्रभात फेरी के दौरान राजस्थान, वेस्ट बंगाल, तमिलनाडु के श्रद्धालुओं ने भाग लेकर मां भगवती का गुणगान किया। वहीं इस दौरान मां सिद्धिदात्री की झांकी भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। वही आयोजकों द्वारा समापन दिवस को लेकर कन्या पूजन करते हुए हलवे आदि का प्रसाद भी यात्रियों में वितरित किया गया।
इस उपलक्ष्य पर बात करते हुए राजकुमार पाधा अध्यक्ष जे एंड के प्रभात फेरी संगठन ने कहा कि नवरात्रों के दौरान निकलने वाली इस प्रभात फेरी में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड, पर्यटन विभाग जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग, पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों का विशेष योगदान रहा है। जिसके लिए वह उनके आभारी हैं। वहीं उन्होंने कमेटी के सदस्यों अजय शर्मा, राजकुमार दुबे, रमणीक नवादा, आर.एस मन्हास, रतन सिंह सहित अन्य सदस्यों का भी इस प्रभात फेरी को आयोजन को सफल बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com