Katra News: माता की कहानी की प्रस्तुति ने दर्शकों को नतमस्तक होने पर किया मजबूर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 24, 2023 - 06:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): रविवार को केंद्रीय ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन के सोजन्य से कटड़ा के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति के दौरान माता की कहानी की प्रस्तुति मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। जिसे देख पंडाल में मौजूद दर्शक नतमस्तक होते नजर आए। रविवार की रात इस आयोजन के दौरान बी.डी.सी कटड़ा शाम भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

रविवार की रात इस आयोजन के दौरान वेस्ट बंगाल के कलाकारों द्वारा अपने क्षेत्र के लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई तो वहीं तमिलनाडु के कलाकारों द्वारा भी अपने सांस्कृतिक नृत्य को बखूबी दर्शाया। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए उड़ीसा के कलाकार भी अपनी सांस्कृतिक नृत्य की झलकियां दिखाते नजर आए। आपको बता दे की नवरात्र महोत्सव को सफल बनाने में केंद्रीय ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन का विशेष सहयोग रहता है। जिसके लिए केंद्रीय ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन के कलाकार दिन-रात कार्य करते हुए विशेष प्रस्तुितयां देते हैं।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News