Kashi Vishwanath: काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए टूटा रिकॉर्ड

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 08:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kashi Vishwanath: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा है। इस बार 25 लाख से भी अधिक भक्त पहुंचे और पिछले सारे रिकॉर्ड टूट गए। आधी रात से ही मंदिर के बाहर 3 किलोमीटर लंबी कतारें लग गई थीं। बाबा विश्वनाथ ने लगातार 46 घंटे तक भक्तों को दर्शन दिए। महाशिवरात्रि का यह उत्सव काशी में उस समय और भी खास हो गया, जब महाकुंभ का पलट प्रवाह यहां देखने को मिला। 

कुंभ और महाशिवरात्रि का यह संयोग वर्षों बाद बना है, जिसने श्रद्धालुओं की संख्या को अभूतपूर्व स्तर पर पहुंचा दिया है। काशी विश्वनाथ धाम परिक्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस, अर्धसैनिक बल, एटीएस कमांडो और एसटीएफ तैनात हैं। काशी में महाशिवरात्रि पर अखाड़ों की शोभायात्रा भी इस बार भव्यता के साथ निकली। जूना अखाड़े के नागा साधु त्रिशूल, तलवार और गदा लेकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकले। पेशवाई का स्वागत पुष्प वर्षा व माल्यार्पण से किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News