Karwa Chauth Vastu Tips: करवा चौथ पर अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स, खामोश मोहब्बत को मिलेगा किनारा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 02:00 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karwa Chauth 2025 Vastu Tips: हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और हैल्थ की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इस वर्ष यह व्रत शुक्रवार, 10 अक्तूबर 2025 को पड़ रहा है। करवा चौथ केवल उपवास नहीं है, बल्कि यह सकारात्मक ऊर्जा, प्रेम, सुखी वैवाहिक जीवन और परिवार में शांति का प्रतीक भी है। वास्तु शास्त्र के अनुसार सही दिशा और विधि अपनाने से यह व्रत अधिक फलदायी होता है। इसलिए दक्षिण-पूर्व में सरगी, उत्तर-पूर्व मुख करके पूजा और चंद्रमा को अर्घ्य देना अत्यंत लाभकारी है।

PunjabKesari  Karwa Chauth

Importance of Vastu in Karwa Chauth Puja करवा चौथ पूजा में वास्तु का महत्व
करवा चौथ की पूजा तभी सफल होती है जब इसे नियमों और अनुष्ठानों के साथ-साथ वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन किया जाए। वास्तु के अनुसार सही दिशा और सकारात्मक ऊर्जा का ध्यान रखने से वैवाहिक जीवन में प्रेम, समझ और सामंजस्य बढ़ता है।

PunjabKesari  Karwa Chauth
Vastu Tips for Karwa Chauth Sargi करवा चौथ सरगी की वास्तु टिप्स
करवा चौथ व्रत की शुरुआत सरगी से होती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार दक्षिण-पूर्व दिशा में सरगी लेने से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है और व्रत सफल होता है। सूर्योदय से पूर्व स्नान कर सरगी करना और व्रत का संकल्प लेना शुभ माना जाता है।

Karwa Chauth Vastu Tips
Direction to consider while performing Karwa Chauth Puja करवा चौथ पूजा करते समय दिशा का ध्यान
पूजा करते समय कभी भी दक्षिण दिशा की ओर मुख करके न बैठें।
प्रार्थना करते समय आपका मुख उत्तर या पूर्व की ओर होना चाहिए।
करवा चौथ व्रत कथा पढ़ते या सुनते समय आपका मुख उत्तर-पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

PunjabKesari  Karwa Chauth
Method of offering Arghya to the Moon on Karva Chauth करवा चौथ पर चंद्रमा को अर्घ्य देने की विधि
चंद्र उदय के बाद उत्तर-पश्चिम दिशा में चंद्रमा को अर्घ्य दें।
जल को दूध में मिलाकर अर्घ्य देना शुभ होता है।
पूजा के दौरान थाली में कलश, जल, लाल सिंदूर, फूल, मिठाई और दीपक अवश्य रखें।

Karwa Chauth Vastu Tips
Karwa Chauth outfit and other tips करवा चौथ पर पहनावा और अन्य सुझाव
महिलाओं को इस दिन लाल या पीली चूड़ियां पहननी चाहिए।
पूजा स्थल साफ और सुव्यवस्थित होना चाहिए।
मानसिक शांति और भक्ति से व्रत करने से वैवाहिक जीवन में प्रेम और सम्मान बढ़ता है।

PunjabKesari  Karwa Chauth


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News