Kundli Tv- नई दुल्हनों के लिए नहीं है इस बार का करवाचौथ

punjabkesari.in Saturday, Oct 27, 2018 - 12:40 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)

PunjabKesariपति की लंबी आयु और अखंड सौभाग्य की कामना वाला करवाचौथ का व्रत इस बार नई-नवेली दुल्हनें नहीं रख पाएंगी। ज्योतिष विद्वानों का कहना है की शुक्र अस्त चल रहा है। जो अशुभता प्रदान करता है। शुक्रास्त के दौरान किसी भी तरह का शुभ काम नहीं करना चाहिए। जो महिलाएं पहली बार करवाचौथ का व्रत रखने वाली थी, वह अब तीसरे साल ही व्रत रख सकेंगी। चंद्रमा का उदय शाम लगभग 7:46 बजे होगा लेकिन चतुर्थी तिथि कुछ देर बाद ही लगेगी। आज यानि 27 अक्टूबर रात 8 बजे के बाद चन्द्रमा को अर्घ्य देना श्रेयस्कर रहेगा। 27 की शाम चतुर्थी 7:59 बजे से लगेगी।

PunjabKesari
कुछ विद्वानों का मानना है की 28 अक्टूबर को करवाचौथ किया जा सकता है लेकिन उस दिन चतुर्थी तिथि के चंद्रमा का दर्शन नहीं होगा। ऐसे में शनिवार को करवाचौथ का व्रत पूजन करना ही शुभ रहेगा। उगते चंद्रमा को अर्घ्य देना मंगलसूचक होता है। सुहाग की मंगलकामना के लिए चंद्र को अर्घ्य देकर प्रथम पूज्य गणेश जी के साथ गौरी मईया की पूजा करें। फिर चौथ माई के व्रत का पारण करना चाहिए। अपने घर के सभी बड़ों का चरण स्पर्श करें। फिर पति के पैरों को छू कर उनका आशीर्वाद लें। पति अपने हाथों से पत्नी को प्रसाद खिला कर भोजन करवाए।

PunjabKesari

देवकीनंदन के बाद आरक्षण पर कथावाचक श्रीकृष्ण चंद्र शास्त्री का बड़ा ब्यान

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News