Karwa Chauth 2025: कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, जानें सही व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 06:52 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Karwa Chauth 2025: सनातन धर्म में करवा चौथ का व्रत सुहागन महिलाओं के लिए बहुत खास माना जाता है। हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत का समापन करती हैं। माना जाता है कि इस व्रत को पूरे विधि-विधान और सच्चे मन से करने से शादीशुदा जीवन में मधुरता बनी रहती है और रिश्ते मजबूत होते हैं। तो आइए जानते हैं करवा चौथ व्रत के शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में-
Karwa Chauth Shubh Muhurat करवा चौथ व्रत शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, करवा चौथ की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 9 अक्टूबर 2025 को रात 10 बजकर 54 मिनट पर होगा और इसका समापन 10 अक्टूबर 2025 को शाम 7 बजकर 38 मिनट पर होगा। उदया तिथि के अनुसार, करवा चौथ का व्रत 10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार के दिन रखा जाएगा।
Importance of Karwa Chauth करवा चौथ का महत्व
विवाहित महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बहुत खास माना जाता है। ये व्रत पति की लंबी उम्र और दांपत्य जीवन की खुशहाली के लिए रखा जाता है। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से चंद्र दर्शन तक निर्जल उपवास रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत पूर्ण करती हैं। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने से प्रेम और विश्वास बढ़ता है और वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।