Karwa chauth 2021: राशि अनुसार पहनी गई ड्रैस और उपहार करेंगे सोने पर सुहागे का काम

punjabkesari.in Saturday, Oct 23, 2021 - 12:03 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Karwa Chauth Gifts and dress: करवाचौथ व्रत का नाम सुनते ही हर आयु की महिला के चेहरे पर एक चमक आ जाती है। कार्तिक कृष्ण पक्ष में करक चतुर्थी अर्थात करवाचौथ का लोकप्रिय व्रत सुहागन और अविवाहित स्त्रियां साथी की मंगलकामना एवं दीर्घायु के लिए निर्जल रहकर रखती हैं। इस दिन न केवल चंद्र देवता की पूजा होती है अपितु शिव-पार्वती और कार्तिकेय की भी पूजा की जाती है। इस दिन विवाहित महिलाओं और कुंवारी कन्याओं के लिए गौरी पूजन का भी विशेष महात्म्य है। 2021 का करवाचौथ विशेष फलदायी है, राशि अनुसार पहनी गई ड्रैस और उपहार करेंगे सोने पर सुहागे का काम

PunjabKesari karva chauth

मेष : उपहार :विद्युत या इलैक्ट्रॉनिक उपकरण दें । 
ड्रैस: लाल गोल्डन साड़ी या सूट या लहंगा।

वृष : उपहार : डायमंड या चांदी का अलंकरण, परफ्यूम दें। 
ड्रैस : लाल व  सिल्वर साड़ी या सूट। 

मिथुन: उपहार :विद्युत या इलैक्ट्रॉनिक उपकरण दें । 
ड्रैस : हरी बंधेज साड़ी या सूट, हरी - लाल चूडिय़ां। 

कर्क: उपहार :चांदी का गहना, बैड शीट दें। 
ड्रैस: लाल सफेद साड़ी या सूट, मल्टी कलर की चूडिय़ां। 

सिंह: उपहार :गोल्डन वाच दें । 
ड्रैस : लाल, संतरी, गुलाबी, गोल्डन साड़ी या सूट। 

कन्या: उपहार: विद्युत या इलैक्ट्रॉनिक उपकरण दें । 
ड्रैस: लाल  हरी गोल्डन साड़ी या सूट।

PunjabKesari karva chauth

तुला: उपहार : कास्मैटिक्स  मेकअप किट। 
ड्रैस : लाल  सिल्वर गोल्डन साड़ी, जामुनी लहंगा  या सूट। 

वृश्चिक : उपहार: विद्युत या इलैक्ट्रॉनिक उपकरण। 
ड्रैस : लाल, मैहरून ,गोल्डन साड़ी या सूट। 

धनु : उपहार : पिन्नी या पीला पतीसा,लडडू। 
ड्रैस : लाल गोल्डन साड़ी या सूट व 9 रंग की चूडिय़ां। 

मकर : उपहार : विवाह की ग्रुप फोटो ग्रे फ्रेम में गिफ्ट करें।
ड्रैस: इलैक्ट्रिक ब्लू साड़ी या सूट। 

कुंभ: उपहार : हैंड बैग, ड्राईफ्रूट, चाकलेट होम एप्लायंस। 
ड्रैस: नेवी ब्लू व सिल्वर कलर की मिक्स साड़ी या सूट।

मीन : उपहार : राजस्थानी थाली में कोई गोल्ड आइटम और ड्राईफ्रूट। 
ड्रैस : लाल गोल्डन साड़ी या सूट।

PunjabKesari karva chauth

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News