ऐसे सजाएं अपनी पूजा की थाल, मिलेगा चौथ माता का आशीर्वाद

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
करवा चौथ के दिन महिलाएं 16 श्रृगांर करती हैं। कुछ औरतें तो इस दिन अपने शादी का जोड़ा पहन दुल्हन की तरह तैयार होती हैं और अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। बता दें इस बार करवा चौथ का व्रत 17 अक्टूबर गुरुवार यानि कल मनाया जाएगा। मान्यताओं के अनुसार इस दिन चंद्रमा, करवा माता तथा भगवान शिव व देवी गौरी की पूजा का विधान है। क्योंकि कुछ पौराणिक कथाओं के अनुसार माता पार्वती ने शिव जी को पाने के लिए ऐसी कई कठिन तक व व्रत किए थे। यही कारण है इस दिन इनके पूजन का खास माना। लेकिन आपको बता दें पूजा करने के लिए इसकी थाली से जुड़ी भी कुछ बातों का ध्याव रखना आवश्यक होता है जैसे उसमें किन-किन सामग्रियों का इस्तेमाल करना होता है।
PunjabKesari, Punjab Kesari, dharam, Karva Chauth, Karwa Chauth 2019, Karwa Chauth, Karva Chauth Thali, Karva Chauth Thali Step, Karva Chauth Date
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन महिलाएं सजी थाली से पूजा करना शुभ मानती हैं। इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं। जिसमें सिंदूर, रोली, जल और सूखे मेवे रखे जाते हैं। मान्यता है करवा चौथ के व्रत और पूजा में इस थाली का खासा महत्व होता है। इसलिए कुछ महिलाएं खुद भी ये थाली सजाती हैं। चलिए जानते हैं पूजा की थाली को सजाने के आसान स्टेप...

एक साफ-सुथरी थाली लेकर रुई को तेल में डुबाकर थाली के ऊपर शुभ चिह्न बनाएं।|
PunjabKesari, Punjab Kesari, dharam, Karva Chauth, Karwa Chauth 2019, Karwa Chauth, Karva Chauth Thali, Karva Chauth Thali Step, Karva Chauth Date
फिर थाली पर चुटकी से सिंदूर, हल्दी या रंगोली कलर डालकर थाली को अच्छी तरह हिलाएं। जितना रंग थाली के ऊपर टिके उसे रहने दें। बाकी बचे रंग को वहां से हटा दें।

इससे आपकी थाली पर एक अच्छा सा डिजाइन आ जाएगा। बता दें इस डिजाइन के आस-पास हीरे, मोती, नग और अन्य कई सजावटी सामग्री का इस्तेमाल किया जा सकता है।
PunjabKesari, Punjab Kesari, dharam, Karva Chauth, Karwa Chauth 2019, Karwa Chauth, Karva Chauth Thali, Karva Chauth Thali Step, Karva Chauth Date
मेहंदी की तरह कलर के कोन लेकर थाली पर सुंदर आकृति भी बना सकते हैं।

इसके अलावा थाली और करवा के किनारों पर अलग-अलग रंगों की लेस चिपकाने से सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News