Kanwar Yatra: कांवड़ियों ने शराब की दुकान में की तोड़फोड़, पथराव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 07:13 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
गाजियाबाद (नवोदय टाइम्स): साहिबाबाद थानाक्षेत्र के जीटी रोड पर शराब की दुकान खुली देखकर कांवड़िए भड़क गए और दुकान के सामने लगे पर्दे को फाड़ दिया। दुकान पर पथराव कर दिया। सेल्समैन को भी जमकर पीटा। पुलिस ने बमुश्किल कांवड़ियों का शांत करते हुए आगे के लिए रवाना किया।
साहिबाबाद क्षेत्र स्थित ओम मार्केट में शराब और बियर की दुकान है। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर दुकान के आगे कपड़ा लगाया गया है। सोमवार देर शाम वहां से कुछ कांवड़िए गुजर रहे थे। उन्होंने कांवड़ मार्ग में शराब की दुकान खुली होने पर विरोध जताते हुए हंगामा कर दिया। कांवड़ियों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। इसके बाद कांवड़िए वहां से अपने रास्ते चले गए। घटना से जुड़े बताए गए एक वीडियो की जांच की जा रही है।
डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि कुछ कांवड़ियों ने शराब की दुकान पर आपत्ति कर विवाद किया था। उन्हें समझाते हुए शराब की दुकान को तत्काल बंद करा दिया गया और कांवड़ियों को रवाना कर दिया गया।
चोरी का आरोप लगा किन्नरों को पीटा
गाजियाबाद: सोमवार रात दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित घूकना गांव के शिविर में कुछ कांवड़िए रुके थे। रात करीब पौने 12 बजे दो किन्नर खोड़ा निवासी जया उर्फ जयप्रकाश और सराय काले खां निवासी बॉबी शिविर के आसपास घूमने लगे। किन्नरों की सक्रियता बढ़ने पर कुछ कांवड़ियों ने आपत्ति जताई। कांवड़ियों ने दोनों किन्नरों की पिटाई शुरू कर दी। कांवड़ियों ने किन्नरों पर चोरी के मकसद से शिविर पर आने का आरोप लगाया।