हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर किया जाए कांवड़ियों का स्वागत: धामी
punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2024 - 09:10 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हरिद्वार (अमरीश/कुलभूषण) : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मेला नियंत्रण कक्ष में कांवड़ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कांवड़ मेला शुरू होने से पहले सभी तैयारियां पूरी करने और किसी प्रकार की अव्यवस्था न होने और स्थानीय लोगों को आवागमन में अनावश्यक परेशानी न होने देने के निर्देश दिए।
सीएम ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कांवड़ मेले के दृष्टिगत स्थाई प्रकृति के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। शिव भक्तों के स्वागत में हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की व्यवस्था की जाए। यात्रा के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस और प्रशासन तैयार रहे। कांवड़ यात्रा में संपूर्ण मार्ग पर पुलिस बल की तैनाती के साथ विभिन्न स्थानों पर अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कार्य भी कराया जाए।