Kailash: 15000 फीट के ऊंचे कैलाश पर धामी ने किया योग
punjabkesari.in Saturday, Jun 22, 2024 - 07:04 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स) : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समुद्र तल से लगभग 15 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश में योग किया। साथ ही पूरे विश्व को तथा शिवभक्तों को आदि कैलाश दर्शन का निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत द्वारा विश्व को दी गई ‘योग’ रूपी अमूल्य धरोहर से आज करोड़ों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर सभी से शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक शक्ति के लिए योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करने एवं अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करने की अपील की। पिथौरागढ़ जनपद में चीन की सीमा से सटा आदि कैलाश व्यास घाटी में स्थित है। यहीं ओम पर्वत और पार्वती कुंड है।
पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन किए थे और पार्वती कुंड के सामने बैठकर ध्यान लगाया था। इसके बाद से यह क्षेत्र पर्यटकों से गुलजार रहने लगा है।