Jyeshtha Purnima: जेष्ठ पूर्णिमा पर बन रहा अद्भुत योग, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jyestha Purnima: हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को ज्येष्ठ पूर्णिमा कहा जाता है। इस तिथि को जेष्ठ पूर्णिमा या जेष्ठ पूर्णमासी भी कहा जाता है।  हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है क्योंकि इस दिन स्नान-दान करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। इस साल के ज्येष्ठ पूर्णिमा की बात करें, तो यह दो दिन पड़ रही है। इस साल व्रत और स्नान अलग-अलग दिन किया जाएगा। ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्र देव के साथ मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने, व्रत एवं दान-पुण्य करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही कुछ उपाय करके कुंडली में मौजूद चंद्र दोष से भी निजात पाया जा सकता है। जानिए ज्येष्ठ पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय।

PunjabKesari Jyestha Purnima

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

Jyestha Purnima 2023 से कब तक ज्येष्ठ पूर्णिमा
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा 3 जून, शनिवार को सुबह 11 बजकर 16 मिनट से आरंभ हो जाएगी, जो अगले दिन यानी 4 जून रविवार को सुबह 09 बजकर 11 मिनट तक है।

Jyestha Purnima fast and bath ज्येष्ठ पूर्णिमा का व्रत और स्नान
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत 3 जून को रखा जाएगा। जिस रात को चंद्रमा होता है, उस दिन व्रत रखा जाता है। जिसे चंद्रव्यापनी पूर्णिमा तिथि कहा जाता है। इस साल 3 जून को ऐसी पूर्णिमा पड़ रही है। इसके साथ ही स्नान दान 4 जून को सुबह के समय किया जाएगा।

PunjabKesari Jyestha Purnima

Auspicious yoga is being made on Jyestha Purnima fast ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत पर बन रहे हैं शुभ योग
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत के दिन एक साथ तीन शुभ योग लग रहे हैं। जहां रवि योग सुबह 05 बजकर 23 मिनट से 06 बजकर 16 मिनट तक रहेगा। इसके साथ ही शिव योग सुबह से लेकर दोपहर 02 बजकर 48 मिनट तक रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग आरंभ हो जाएगा।

Jyestha Purnima fast moon rise time ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत चंद्रोदय का समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, 3 जून को ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन चंद्रमा का उदय शाम 06 बजकर 39 मिनट पर होगा।

Jyestha Purnima Bathing Time ज्येष्ठ पूर्णिमा स्नान-दान का समय
हिंदू पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ पूर्णिमा की उदया तिथि 4 जून को है। इसलिए स्नान-दान करना 4 जून को ही शुभ होगा। इस दिन दो शुभ योग बन रहे हैं। जहां सुबह 11 बजकर 59 मिनट तक सिद्ध योग है और उसके बाद से साध्य योग लग जाएगा।

Worship of Maa Lakshmi on Jyestha Purnima मां लक्ष्मी की पूजा
ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर 11 कौड़ियां चढ़ाकर उनका हल्दी से तिलक करें। फिर अगले दिन इन कौड़ियों को एक लाल कपड़े में बांधकर धन की तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं रहेगी।

PunjabKesari Jyestha Purnima

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड राष्ट्रीय गौरव रत्न से विभूषित
पंडित सुधांशु तिवारी
9005804317

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News