Jaya kishori inspirational quotes: जया किशोरी जी के सुनहरे बोल
punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 08:21 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspiring spiritual quotes by motivational speaker Jaya kishori: किसी ने पूछा तेरा घर कहां है। मैंने मुस्कराकर कहा यह मेरा ससुराल है। इनके हिसाब से चलती रहूंगी तो हमेशा यहां ही मिलूंगी। वहां मेरा मायका है। उनकी इज्जत बनाए रखूंगी तो वहां आती-जाती रहूंगी।
दिल को साफ रख कर मुलाकात करने की कोशिश करें। धूल हटती है तो आईना भी चमक उठता है। लोग कहते हैं पैसा जोड़ कर रखो, बुरे वक्त में आपके काम आएगा। हम कहते हैं अच्छे लोगों के साथ संबंध बनाकर रखो बुरा वक्त आएगा ही नहीं।
रिश्ते तब तक ही बने रहते हैं, जब एक झुकता है तो दूसरा उसे उठा कर सीने से लगा लेता है। कोई विश्वास तोड़े तो उसका धन्यवाद करो क्योंकि ऐसे लोग ही समझाते हैं कि विश्वास सोच-समझ कर ही करो।
समय हर जख्म भरे या न भरे, पर समय इंसान को समझदार जरूर बना देता है और लोगों की असलियत से वाकफियत करवा देता है। कोई आपको कुछ भी बोले, आप शांत रहो क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंदर को सुखा नहीं सकती।