गणतंत्र दिवस पर संविधान लागू होने से सही मायनों में हमें आजादी मिली, हमारा राष्ट्र सदैव स्वतंत्र एवं समृद्ध रहे: जयकिशन सैनी

punjabkesari.in Friday, Jan 26, 2024 - 07:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

जालंधर (चोपड़ा): पंजाब के पूर्व मंत्री और नगर निगम जालंधर के पूर्व मेयर जयकिशन सैनी ने समूह देशवासियों को 75वें गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन भारत का संविधान बना था और हमें सही मायनों में आजादी मिली थी और कामना करते हैं कि हमारा राष्ट्र सदैव स्वतंत्र एवं समृद्ध रहे।

जयकिशन सैनी ने कहा कि मैक्स स्विच गियर्स प्रा. लि. सबसे सम्मानित बिजली संयंत्र उपकरण निर्माता बन चुकी है। मैक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर जयकिशन सैनी ने बताया कि 1960 में जालंधर में मैक्स इलेक्ट्रिक कॉर्पोरेशन से स्विच गियर की स्थापना के बाद वर्ष 1978 में मैक्स स्विचगियर्स प्रा.लि. कंपनी बन गई।

सैनी ने बताया कि वर्ष 2006 में संसारपुर टैरेस में मैक्स ने दूसरी इकाई की शुरूआत की। उन्होंने कहा कि मैक्स परिवार ने पिछले 64 वर्षों में सदैव उत्पादकता, गुणवत्ता और उत्तरदायित्व की भावना का विकास किया। मैक्स की डायरैक्टरों सुश्री चितवन सैनी और सुश्री शिम्मी कालड़ा व तेजल सैनी ने बताया कि मैक्स द्वारा मोटर सबमर्सिबल पंप, पी.वी.सी. इंसुलेटेड वायर सहित अनेक  प्रोडक्ट बनाए जाते हैं जोकि गुणवत्ता के चलते लगातार बढ़ते उत्पाद 
रेंज के साथ मार्कीट लीडर के रूप में उभरे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News