Jai maa vaishno: कतारों में खड़े श्रद्धालुओं के लिए श्राइन बोर्ड ने बांटा पीने का पानी

punjabkesari.in Monday, Oct 03, 2022 - 02:13 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): हाल ही में श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा शुरू किए गए आर.एफ.आई.डी सिस्टम से रविवार को कटड़ा में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। जिसे देखते हुए श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा धूप में खड़े श्रद्धालुओं में पीने के पानी की बोतल वितरित की गई ताकि आर.एफ.आई.डी यात्रा पंजीकरण की कतारों में खड़े श्रद्धालुओं को कुछ हद तक राहत मिल सके।

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

इस संबंध में जानकारी देते हुए एडिशनल सी.ई.ओ नवनीत सिंह ने बताया कि श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा अतिरिक्त काउंटरों को भी भीड़ को देखते हुए खोला गया है। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा आर.एफ.आई.डी सिस्टम को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शुरू किया है, आने वाले दिनों में इस सिस्टम में अतिरिक्त सुधार भी किए जाएंगे ताकि दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। इस मौके पर डिप्टी सी.ई.ओ चंद्र प्रकाश, डिप्टी मैनेजर सुरेश शर्मा सहित श्राइन बोर्ड के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com

PunjabKesari kundlitv

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News

Recommended News