अगर आप भी बुलाना चाहते हैं परियों को अपने घर, ये करना न भूलें

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 07:20 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें विडियो)

PunjabKesari

परियों की कहानियां तो बचपन से आपने दादी-नानी से सुनी होंगी। कहीं न कहीं उनसे मिलने की मन में इच्छा भी होती होगी। ये भी कहा जाता है परियां देवलोक से आती हैं और अपने मनपसंद व्यक्ति को उसका मनचाहा उपहार देकर जाती हैं। क्या आप जानते हैं परियां सकारात्‍मक ऊर्जा के रूप में आपके आस-पास ही रहती हैं। हाथ बढ़ा कर उनसे कुछ भी प्राप्त किया जा सकता है। अपने घर में परियों को निमंत्रण देने के लिए मुख्‍य द्वार पर विशेष ध्यान दें। घर में आने-जाने वालों के लिए जैसे मेन गेट मुख्य भूमिका निभाता है वैसे ही सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा के प्रवेश और निकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। 

PunjabKesari
वास्तु विद्वान भी मुख्‍य द्वार को बहुत खास मानते हैं। यदि मेन एंट्रेंस में ही वास्तुदोष होगा तो घर से नकारात्मकता को निकालना असंभव हो जाता है। कुछ खास बातों का ध्यान रखें-

PunjabKesari


सूर्यास्त के बाद घर के मुख्य द्वार पर अंधेरा न होने दें, ट्यूबलाइट या छोटा बल्ब जरूर लगाएं। 


घर के बाहर लगी नेमप्लेट को हर रोज सुबह अच्छी तरह साफ करें। वास्तु की मानें तो नेमप्लेट जितनी सुंदर और साफ होगी नकारात्मकता घर से उतनी दूर होगी।  


घर में रखे जाने वाले व्हीकल्स को मेन डोर से थोड़ा हटा कर रखें। 


मुख्‍य द्वार पर किसी भी चीज़ की छाया नहीं होनी चाहिए जैसे दीवार, पेड़ अथवा बिजली का खंभा आदि। 


मुख्य दरवाज़ा हमेशा अंदर की ओर खुलना चाहिए।

PunjabKesari
मेन गेट के सामने सीढ़ियां नहीं होनी चाहिए।


मुख्‍य द्वार को झालरों या बंधवार से सजाना न र्सिफ अच्छा लुक देता है बल्कि नकारात्‍मकता को घर में प्रवेश नहीं करने देता।

PunjabKesari
मेन गेट को क्रिस्टल बॉल, रंगोली और विंड बेल्‍स से सजाएं।

माता लक्ष्मी नहीं, कौन है विष्णु जी का असली लवमेट?

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News