अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव: सांस्कृतिक कार्यक्रम पर रोक, Follow होंगी ये Guidelines

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 11:00 AM (IST)

 शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कुल्लू (ब्यूरो): इस बार 25 से 31 अक्तूबर तक होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में अधिष्ठाता रघुनाथ जी की रथ यात्रा सूक्ष्म तरीके से होगी। देव परंपरा को निभाते हुए रथ यात्रा में सिर्फ 100 लोग ही हिस्सा ले सकेंगे।

PunjabKesari International Kullu Dussehra 2020

कोरोना काल के चलते इस बार यह निर्णय लिया गया है। सोमवार को दशहरा उत्सव आयोजन को लेकर उत्सव समिति की बैठक कुल्लू में शिक्षा, भाषा, कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में हुई।

PunjabKesari International Kullu Dussehra 2020
48 घंटे पूर्व होगी कोरोना जांच
इस अवसर पर बैठक का संचालन करते हुए डी.सी. डा. ऋचा वर्मा ने कहा कि रथ यात्रा में भाग लेने वाले 100 लोगों की 48 घंटे पूर्व कोरोना जांच को सुनिश्चित किया जाएगा। शासन और प्रशासन ने आम जनमानस से अपील की है कि कोरोना संकट को ध्यान में रखते हुए दशहरा पर्व की परंपराओं का अपने घरों में निर्वहन करें। शहर अथवा बाजार की ओर रुख न करें।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News