Inspirational Story: अमीर बनने के बावजूद भी गरीब क्यों रहते हैं कुछ लोग ? जानिए वह एक रहस्य

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:30 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Story: किसी गांव में एक महात्मा अपने दो शिष्यों के साथ आ पहुंचे। वहां की शांति और हरियाली देखकर कुछ दिन वह वहीं ठहर गए। एक दिन महात्मा जी जब भिक्षा मांगने जा रहे थे, सड़क पर एक सिक्का दिखा, जिसे उठाकर उन्होंने झोली में रख लिया। दोनों शिष्य इससे हैरान थे। वे मन में सोच रहे थे कि काश सिक्का उन्हें मिलता, तो वे बाजार से मिठाई ले आते। महात्मा जी भांप गए। बोले यह साधारण सिक्का नहीं है, मैं इसे किसी सुपात्र को दूंगा। पर कई दिन बीत जाने के बाद भी उन्होंने सिक्का किसी को नहीं दिया।

एक दिन महात्मा जी को खबर मिली कि यहां के राजा अपनी विशाल सेना के साथ पड़ोसी राज्य पर हमला करने के लिए इधर से गुजर रहे हैं। 

महात्मा जी ने शिष्यों से कहा, ‘‘वत्स! यह स्थान छोड़ने की घड़ी आ गई है।’’ शिष्यों के साथ महात्मा जी चल पड़े। तभी राजा जी की सवारी आ गई।

मंत्री ने राजा को बताया कि ये महात्मा जा रहे हैं। बड़े ज्ञानी हैं। राजा ने हाथी से उतर कर महात्मा जी को प्रणाम किया और कहा, ‘‘कृपया मुझे विजयी होने का आशीर्वाद दें।’’

महात्मा जी ने झोले से सिक्का निकाला और राजा की हथेली पर उसे रखते हुए कहा, ‘‘हे नरेश, तुम्हारा राज्य धन-धान्य से सम्पन्न है, फिर भी तुम्हारे लालच का अंत नहीं है। तुम और पाने की लालसा में युद्ध करने जा रहे हो। मेरे विचार में तुम सबसे बड़े दरिद्र हो इसलिए मैंने तुम्हें यह सिक्का दिया है।’’ 

राजा इस बात का मतलब समझ गए। उन्होंने सेना को वापस चलने का आदेश दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News