Inspirational Context: क्या आप जानते हैं, आपकी शुरुआत ही बना सकती है आपको महान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 06, 2025 - 01:44 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: एक युवक एक ऋषि के पास गया और बोला, ‘‘महाराज, मैं जीवन में सर्वोच्च शिखर पर पहुंचना चाहता हूं लेकिन इसके लिए निम्न स्तर से शुरूआत नहीं करना चाहता। क्या आप मुझे कोई ऐसा रास्ता बता सकते हैं जो मुझे सीधा सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा दे।’’

ऋषि बोले, ‘‘बेटा, इसका जवाब दूंगा लेकिन इससे पहले तुम आश्रम के बगीचे से गुलाब का सबसे सुंदर फूल लाकर मुझे दो।’’

 युवक बोला, ‘‘अभी लेकर आता हूं बाबा, यह कौन सी बड़ी बात है।’’

 ऋषि बोले, ‘‘बड़ी बात तो नहीं है, पर एक शर्त है जिस गुलाब को तुम पीछे छोड़ जाओगे, उसे पलटकर नहीं तोड़ोगे।’’ वह शर्त मानकर बगीचे में चला गया।

बगीचे में एक से बढ़कर एक सुन्दर गुलाब लगे हुए थे। जब भी वह गुलाब के एक फूल को तोड़ने के लिए आगे बढ़ता तो कुछ दूरी पर उसे उससे भी अधिक सुंदर फूल नजर आते और  वह उसे छोड़ आगे बढ़ जाता। ऐसा करते-करते वह बगीचे के किनारे तक आ पहुंचा। यहां उसे जो फूल नजर आए वे अधिक सुंदर नहीं थे और मुरझाए हुए थे। यह देख युवक निराश हो गया। आखिरकार वह बिना फूल लिए ही लौट गया।

PunjabKesari Inspirational Context

उसे खाली हाथ देखकर ऋषि बोले, ‘‘क्या हुआ बेटा, गुलाब का फूल नहीं लाए।’’

युवक बोला, ‘‘बाबा, मैं बगीचे के सुंदर फूलों को छोड़कर आगे और आगे बढ़ता रहा, अंत में वहां केवल मुरझाए फूल ही बचे थे। आपने मुझे पलटकर फूल तोड़ने से मना किया था, इसलिए मैं गुलाब के ताजा और सुंदर फूल नहीं तोड़ पाया।’’

उसका जवाब सुनकर ऋषि बोले, ‘‘बेटा, जीवन भी इसी तरह से है। इसमें शुरूआत से ही कर्म करते चलना चाहिए। कई बार सफलता शुरू के कामों और अवसरों में ही छिपी रहती है।’’

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News