Inspirational Context: यदि आपको भी बना रहता है हर समय मृत्यु का भय, पढ़ लें एक बार ये प्रसंग

punjabkesari.in Sunday, Sep 15, 2024 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Inspirational Context: प्राचीन काल में यूनान में एक महान दार्शनिक हुए सुकरात। युवाओं को भड़काने जैसे आरोपों में उन्हें मौत की सजा सुनाई गई थी। उनके लिए जहर तैयार किया जा रहा था। सूर्यास्त से पहले जहर देने का आदेश था। दोपहर ढल चुकी थी और शाम होने को थी। जो सैनिक उनके लिए जहर तैयार कर रहा था, उसके पास जाकर सुकरात ने कहा, ‘विलंब क्यों कर रहे हो, जरा जल्दी करो।’

 सैनिक चकित होकर बोला, ‘आप क्या कह रहे हैं। मैं तो जान-बूझकर धीरे-धीरे कर रहा हूं।’ सुकरात ने कहा, ‘अपने कर्तव्य का पालन करने में ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।’ उनकी बातें सुन वहीं बैठे कुछ शिष्य रो पड़े।

PunjabKesari Inspirational Context

एक ने कहा, ‘आप हम लोगों के साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं ? आपका जीवन हम सबके लिए कीमती है। अब भी वक्त है। जेल के सारे सिपाही हमारे साथ हैं। हम सब आपको यहां से लेकर सुरक्षित जगह चले चलते हैं।’

 सुकरात ने पहले रोते हुए शिष्यों को झिड़का, फिर अन्य शिष्यों से बोले ‘तुम लोग इस मिट्टी की देह के लिए क्यों इतने परेशान हो? मेरे विचार तो हमेशा तुम्हारे साथ रहेंगे। इस देह के लिए मैं चोरों की तरह भाग जाऊं और छिपकर रहूं ? मैंने इस जीवन का बहुत आनंद लिया, अब मैं मृत्यु का आनंद लेना चाहता हूं।’

सांझ ढलने को आ गई थी। जहर का प्याला लाया गया। सुकरात ने जहर का प्याला उठाया और उसे खाली कर दिया। जहर पीकर वह लेट गए। शिष्यों ने पूछा, ‘प्रभो। बहुत पीड़ा हो रही होगी ?”

PunjabKesari Inspirational Context

 सुकरात ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘शिष्यो। अब मैं हृदय, मन, विचार और शरीर से अलग हो गया हूं।’’ इस तरह अपने जीवन से ही नहीं, मौत से भी सुकरात मनुष्यता को अमर संदेश दे गए।

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News