Inspirational Context: अगर आपको भी आता है बार-बार गुस्सा तो, ये है इससे छुटकारा पाने का एकमात्र तरीका

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

एक लड़का था। वह बहुत ही गुस्सैल था, छोटी-छोटी बात पर अपनी सुध-बुध खो बैठता और लोगों को भला-बुरा कह देता। उसकी इस आदत से परेशान होकर एक दिन उसके पिता ने उसे कीलों से भरा हुआ एक थैला दिया और कहा कि अब जब भी तुम्हें गुस्सा आए तो तुम इस थैले में से एक कील निकालना और बाड़े में ठोक देना।

पहले दिन उस लड़के ने 40 बार गुस्सा किया और इतनी ही कीलें बाड़े में ठोंक दीं। धीरे-धीरे कीलों की संख्या घटने लगी, उसे लगने लगा कि कीलें ठोंकने में इतनी मेहनत करने से अच्छा है कि अपने क्रोध पर काबू किया जाए और अगले कुछ हफ्तों में उसने अपने गुस्से पर बहुत हद तक काबू करना सीख लिया। एक दिन ऐसा आया कि उस लड़के ने पूरे दिन में एक बार भी गुस्सा नहीं किया।

PunjabKesari Inspirational Context

जब उसने अपने पिता को यह बात बताई तो उन्होंने फिर उसे एक काम दे दिया। उन्होंने कहा कि अब हर उस दिन, जिस दिन तुम एक बार भी गुस्सा न करो इस बाड़े से एक कील निकाल देना।

लड़के ने ऐसा ही किया और बहुत समय बाद वह दिन भी आ गया जब लड़के ने बाड़े में लगी आखिरी कील भी निकाल दी और अपने पिता को खुशी से यह बात बताई।

PunjabKesari Inspirational Context

तब पिताजी उसका हाथ पकड़कर उस बाड़े के पास ले गए, और बोले, बेटे तुमने बहुत अच्छा काम किया है, लेकिन क्या तुम बाड़े में हुए छेदों को देख पा रहे हो। अब बाड़ा कभी भी वैसा नहीं बन सकता जैसा वह पहले था। जब तुम क्रोध में कुछ कहते हो तो वे शब्द भी इसी तरह सामने वाले व्यक्ति पर गहरे घाव छोड़ जाते हैं।

इसलिए अगली बार अपना आपा खोने से पहले आप भी ये जरूर सोच लेना कि यह सामने वाले पर कितना गहरा घाव छोड़ सकता है। हो सकता है कि उस समय गुस्सा आपको जायज लगे लेकिन यह भी हो सकता है कि बाद में आपको अत्यधिक पश्चाताप के बावजूद सुकून न मिले।

PunjabKesari Inspirational Context


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News