Inspirational Context: मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए जीवन में करें इस मंत्र का उपयोग
punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 07:57 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Inspirational Story: एक बुजुर्ग महिला बस में यात्रा कर रही थी। अगले पड़ाव पर बस रुकी, एक नौजवान युवती भी बड़े गुस्से के हाव-भाव लिए बस में चढ़ी और उस बूढ़ी औरत की बगल में बैठ गई। उस गुस्सैल युवती ने अपने बैग से उस औरत को चोट पहुंचाई।
जब युवती ने देखा कि बुजुर्ग महिला चुप है तो आखिरकार युवती ने उससे पूछ ही लिया कि जब उसका बैग उन्हें बार-बार चोट पहुंचा रहा है तो उन्होंने शिकायत क्यों नहीं की ?
बुजुर्ग महिला ने मुस्कुराते हुए उत्तर दिया, ‘‘ इतनी तुच्छ बात पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता ही नहीं है क्योंकि मेरी यात्रा इतनी छोटी है कि मैं अगले पड़ाव पर उतरने वाली हूं।’’
बुजुर्ग महिला का यह उत्तर स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाने योग्य है- ‘इतनी तुच्छ बात पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमारी यात्रा एक साथ बहुत छोटी है।’
हम सभी को यह समझना चाहिए कि इस दुनिया में हमारा समय इतना कम है कि इसे बेकार तर्कों, ईर्ष्या, दूसरों को क्षमा न करने, असंतोष और बुरे व्यवहार के साथ व्यतीत करना, समय और ऊर्जा की हास्यास्पद बर्बादी है।
क्या किसी ने आपका दिल तोड़ा है ? शांत रहें।
...यात्रा बहुत छोटी है।
क्या किसी ने बिना वजह आपका अपमान किया ?
चुप रहें इसे नजरअंदाज करें।
...यात्रा बहुत छोटी है।
क्या किसी पड़ोसी ने कोई ऐसी टिप्पणी की, जो आपको पसंद नहीं आई ? शांत रहें उसकी ओर ध्यान मत दो, उसे माफ कर दो क्योंकि
...यात्रा बहुत छोटी है।
हमारी यात्रा की लंबाई कोई नहीं जानता। कोई नहीं जानता कि यह अपने पड़ाव पर कब पहुंचेगी, कब समाप्त होगी क्योंकि किसी के साथ हमारी एक साथ यात्रा बहुत छोटी है। इस धरा पर हमें परमात्मा ने किस कारण भेजा है। रोज भजन सुमिरन करें। बहाने मत बनाएं मालिक की रजा में राजी रहें।