Inspirational Context: आइए करें एकाग्रता का दर्शन और फिर जानें कैसे होता है चमत्कार

punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 11:17 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Inspirational Story: गुरुदेव रबींद्रनाथ टैगोर शांति निकेतन के अपने एकांत कमरे में कविता लिखने में तल्लीन हो गए थे। तभी नीरवता को बेधती हुई एक आवाज आई, ‘‘रुको आज तुम्हें खत्म ही कर देता हूं।’’

रबींद्रनाथ ने दृष्टि उठाई। देखा एक डकैत चाकू लिए हुए उन पर वार करने के लिए प्रस्तुत है।

PunjabKesari Inspirational Context

वह कविता लिखने में पुन: तल्लीन हो गए और धीरे से कहा, ‘‘मुझे मारना चाहते हो ठीक है मारना लेकिन एक बहुत ही सुंदर भाव आ गया है, कविता पूरी कर लेने दो।’’

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें 

PunjabKesari Inspirational Context

भाव में इतने डूबे कि उन्हें यह डर कहीं कि उनका हत्यारा इतना निकट है। इधर हत्यारे ने सोचा, ‘‘ये कैसा आदमी है ? मैं हथियार लिए खड़ा हूं। इस पर कोई असर नहीं।’’

PunjabKesari Inspirational Context

गुरुदेव की कविता जब समाप्त हुई उन्होंने दरवाजे की ओर दृष्टि डाली मानो कह रहे हों, अब मैं खुशी से मर सकता हूं लेकिन यह क्या हत्यारे ने चाकू फैंक दिया और चरणों में बैठकर रोने लगा।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News