Indore: इंदौर के निजी स्कूल में छात्र को तिलक लगाकर आने से रोका, विवाद

punjabkesari.in Monday, Jul 10, 2023 - 07:34 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

इंदौर (प.स.): इंदौर में एक निजी विद्यालय द्वारा एक छात्र को तिलक लगाकर आने से कथित तौर पर रोके जाने को लेकर विवाद सामने आया है। इसके बाद बाद शिक्षा विभाग ने विद्यालय प्रबंधन को चेताया है कि वह छात्र-छात्राओं की धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए शिक्षण संस्थान में ‘‘सर्वधर्म समभाव’’ बरकरार रखे। 

1100  रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें

हालिया विवाद के एक वीडियो में तिलक लगाकर कक्षा के बाहर खड़ा एक नाबालिग छात्र कहता सुनाई पड़ रहा है कि शहर के श्री बाल विज्ञान शिशु विहार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उसे तिलक लगाकर आने नहीं दिया जा रहा है। छात्र यह दावा करता भी सुनाई पड़ रहा है कि उसे शिक्षकों द्वारा चेतावनी दी गई है कि आइंदा वह तिलक लगाकर विद्यालय आया तो उसके हाथ में स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टी.सी.) पकड़ा दिया जाएगा।

PunjabKesari kundli


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News